दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर की खबर से सदमे में जयति भाटिया
मुंबई: टीवी की चहेती बहू दीपिका कक्कड़ इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं। हाल ही में उनके पति शोएब इब्राहिम ने एक व्लॉग में यह खुलासा किया कि दीपिका के लिवर के पास टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर पाया गया है और जल्द ही उनकी सर्जरी होगी। इस खबर ने न सिर्फ उनके फैंस को, बल्कि उनके करीबी साथियों और को-स्टार्स को भी झकझोर दिया है।
जयति भाटिया ने ससुराल सिमर का में दीपिका की ऑनस्क्रीन सास का किरदार निभाया था, इस खबर को सुनकर बेहद दुखी और चिंतित हैं। टेलीमसाला को दिए एक इंटरव्यू में जयति ने कहा कि मैं सुबह उठी और शोएब की इंस्टाग्राम स्टोरी देखी। व्लॉग में उनका चेहरा काफी उदास था, तब मैंने पूरा वीडियो देखा और जानकर मैं सकते में आ गई।
जयति ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि दीपिका के लिवर में इतना बड़ा ट्यूमर है, तो उन्हें गहरी घबराहट हुई। लेकिन साथ ही उन्होंने इस बात पर राहत भी जताई कि समय रहते इसका पता चल गया और इलाज शुरू हो रहा है। जयति भाटिया ने कहा कि उन्होंने दीपिका और शोएब दोनों को मैसेज कर प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं भेजीं, और जवाब में दोनों ने उनका आभार जताया। जयति भावुक होकर बोली कि मेरी सिमर बहुत मजबूत है। वो जल्द ही ठीक होकर लौटेगी। मैं बस दुआ कर रही हूं कि सबकुछ अच्छे से हो।
ये भी पढ़ें- विजय वर्मा के सामने फराह खान पर कुक दिलीप ने कसा तंज, डायरेक्टर का रिएक्शन रहा शानदार
दीपिका कक्कड़ छोटे पर्दे पर अपनी मासूमियत और दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत चुकी हैं, इस मुश्किल घड़ी में अपने चाहने वालों की दुआओं के सहारे हिम्मत से लड़ रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनके लिए प्रे फॉर दीपिका जैसे हैशटैग्स के साथ सपोर्ट दिखा रहे हैं। बता दें कि दीपिका और शोएब टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा और चर्चित कपल में से एक हैं। दोनों की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।