विजय वर्मा के सामने फराह खान पर कुक दिलीप ने कसा तंज
मुंबई: फराह खान अपने बेमिसाल कोरियोग्राफी और हिट फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों फराह खान यूट्यूब की दुनिया में भी काफी एक्टिव हैं। उनका यूट्यूब चैनल कुकिंग वीडियोज़ से भरा हुआ है, जिसमें वह बॉलीवुड सितारों के घर जाकर उनके साथ खाना बनाती हैं। इसी सिलसिले में वह हाल ही में विजय वर्मा के घर पहुंचीं। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।
फराह खान के साथ उनके कुक दिलीप भी मौजूद थे, जो अक्सर उनके यूट्यूब वीडियोज में नजर आते हैं और अब सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर हो चुके हैं। विजय वर्मा का आलीशान घर देखकर दिलीप ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हां आप पैसे दोगे तो मैं भी खरीद लूंगा। यह बात उन्होंने हंसी-मजाक में कही, लेकिन विजय वर्मा भी इस कमेंट पर चौंक गए और हंसी रोक नहीं पाए।
फराह खान ने भी इस मजाक का खूब आनंद लिया और माहौल हल्का-फुल्का बना रहा। इस मुलाकात के दौरान सबने मिलकर डोसा बनाया और किचन में खूब मस्ती हुई। विजय वर्मा ने अपने एक्टिंग करियर, पसंदीदा स्टाइल आइकन शाहरुख खान और उनके साथ काम करने के अनुभव को साझा किया। दिलचस्प बात यह रही कि दिलीप ने भी बताया कि उन्होंने खुद शाहरुख खान के साथ एक ऐड शूट किया है।
ये भी पढ़ें- आमिर खान की सितारे जमीन पर के चमकते सितारे आशीष पेंढसे से कीजिए मुलाकात
भले ही फराह खान इस वक्त फिल्म निर्देशन से दूर हैं, लेकिन वह ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ जैसे शोज में नजर आई हैं और कई रियलिटी शोज़ को जज भी कर चुकी हैं। उनका यूट्यूब चैनल उनके फैंस के लिए एक नया और दिलचस्प प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां वह बॉलीवुड सितारों के एक अलग और निजी रूप से रूबरू कराती हैं।
ये भी पढ़ें- 3 इडियट्स से लेकर सितारे जमीन पर तक, आमिर खान की बेमिसाल कॉमिक परफॉर्मेंस