जटाधरा सॉन्ग (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Jatadhara Movie Shiv Stotram Song: बॉलीवुड एक्टर सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म ‘जटाधरा’ इन दिनों साउथ और बॉलीवुड के दर्शकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी बीच हाल ही फिल्म का नया गाना ‘शिव स्त्रोतम’ रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के मेकर्स ने इसे एक भव्य और दिव्य अनुभव के रूप में पेश किया है। गाने में अभिनेता सुधीर बाबू का लुक देखने लायक है.. सिर पर जटा, आंखों में तीव्रता और शरीर पर रुद्राक्ष की माला के साथ वह सचमुच शिव के अवतार लग रहे हैं।
निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर गाना शेयर करते हुए लिखा, “वह समय है, वह सत्य है, वह तूफान भी है और शांति भी वही है।” इस पंक्ति के साथ मेकर्स ने गाने की आध्यात्मिक गहराई और उसके आधुनिक प्रस्तुतिकरण का संकेत दिया है।
‘शिव स्त्रोतम’ को पारंपरिक भक्ति सुरों और आधुनिक बीट्स के मेल से बनाया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक के साथ भक्ति की लय को जोड़ते हुए ऐसा अनुभव दिया गया है जो युवाओं को भी आकर्षित करे। शानदार VFX और विजुअल इफेक्ट्स के साथ इस गाने को एक नया रूप मिला है। वीडियो में शिव की महिमा, शक्ति और ब्रह्मांड की ऊर्जा को प्रतीकात्मक दृश्यों के माध्यम से दिखाया गया है।
सुधीर बाबू की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और सोनाक्षी सिन्हा की झलक ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं। फैंस सोशल मीडिया पर गाने पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म ‘जटाधरा’ के निर्देशन की कमान अभिषेक जायसवाल और वेंकट कल्याण ने संभाली है। फिल्म में सुधीर और सोनाक्षी के अलावा दिव्या खोसला कुमार, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, राजीव कनकाला और सुभलेखा सुधाकर जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- ‘भूल भुलैया 3’ को हुए एक साल, अनीस बज्मी ने याद किए शूटिंग के सुनहरे पल, फैंस को कहा शुक्रिया
फिल्म का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा द्वारा किया जा रहा है, जबकि अक्षय केजरीवाल और कुस्सुम अरोड़ा इसके को-प्रोड्यूसर हैं। ‘जटाधरा’ 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।