
Photo - nelsondilipkumar/Insta
मुंबई : साउथ सुपरस्टार (South Superstar) रजनीकांत (Rajinikanth) की स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। थिएटरों में फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है। इतना ही नहीं फिल्म रिलीज के दिन कई सिनेमाघरों के बाहर रजनीकांत के फैंस को फिल्म रिलीज का जश्न मनाते हुए देखा गया। फिल्म ‘जेलर’ इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है जबकि तमिलनाडु में फिल्म ने पहले पायदान पर अपनी जगह बनाई है। फिल्म ने तो एडवांस बुकिंग के मामले में भी कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।
Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक फिल्म ‘जेलर’ ने इंडिया में सभी भाषाओं में 44.50 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपनी ओपनिंग की है जबकि फिल्म ने ग्रॉस कमाई 52 करोड़ रुपये की है। फिल्म ‘जेलर’ तमिलनाडु और केरल में 2023 में रिलीज हुई सभी फिल्मों को पीछे छोड़ सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी हैं जबकि कॉलीवुड की पहले दिन में सबसे ज्यादा ग्रॉस ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।
रिपोर्ट की माने तो फिल्म ने तमिलनाडु में 23 करोड़ रुपये, कर्नाटक में 11 करोड़ रुपये, केरल में 5 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 10 करोड़ रुपये और बाकी देश से 3 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस बिजनेस की है।
बता दें कि नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जेलर’ से रजनीकांत ने 2 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, मोहनलाल, राम्या कृष्णन, जैकी श्रॉफ, योगी बाबू और शिवा राजकुमार भी अहम भूमिका में हैं। वहीं आज 11 अगस्त को जेलर के सामने सिनेमाघरों में सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर तीनों फिल्मों का तगड़ा क्लैश देखने को मिलेगा।






