जैकी श्रॉफ ने दिया बयान, सैफ अली खान पर अटैक नहीं है बॉलीवुड पर हमला
मुंबई: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में तेजी से नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। इस हमले का मुख्य आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद गिरफ्तार किया जा चुका है। इस हमले के बाद से पूरा बॉलीवुड हैरान है। लेकिन जैकी श्रॉफ ने इस मामले पर अपना बयान दिया है और कहा है कि उन पर हुआ हमला दुर्घटना है, ये बॉलीवुड पर हुआ अटैक नहीं है। आइए जानते हैं जैकी श्रॉफ ने इस विषय पर क्या कुछ कहा है।
जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के उन कलाकारों में शामिल होते हैं जो बिंदास बयान देने के लिए पहचाने जाते हैं। जैकी श्रॉफ का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैकी श्रॉफ ने सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में जवाब देते हुए कहा यह जो घटना हुई है इसका मतलब यह नहीं की कोई हमला चल रहा है बॉलीवुड पर। ऐसा कुछ नहीं है यह घटना हुई है, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ठीक होंगे। सबको अपना ध्यान रखना चाहिए, अपना-अपने घर वालों का, बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए चौकीदार हैं उनको ध्यान रखना चाहिए और यह सब कुछ बोलते हुए जैकी श्रॉफ बेहद गुस्से में नजर आ रहे थे। उन्हें इतना गुस्सा क्यों आ रहा था, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें- सैफ पर हमले में बांग्लादेश कनेक्शन, मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद
सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी को ठाणे के लेबर कैंप इलाके से गिरफ्तार किया गया। वो ठाणे रिकी बार में हाउसकीपिंग स्टाफ के तौर पर काम करता है। मुख आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बताया जा रहा है और पुलिस से बचने के लिए उसने अपना नाम विजय दास रख लिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है और इस मामले में अब उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। कहा यह भी जा रहा है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है 4-6 महीने पहले ही वह बांग्लादेश से मुंबई आया है।