सनी देओल के जाट फिल्म की असली परीक्षा सोमवार को है, जिससे तय होगा फिल्म हिट होगी या फ्लॉप
Jaat First Monday Collection: बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म जाट से जिस गदर की उम्मीद दर्शकों ने लगाई थी, वह उसमें नाकामयाब साबित हुई। 10 अप्रैल गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपए की कमाई की, लेकिन दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर इसका बुरा हाल हो गया। यह 7 करोड़ का कारोबार ही कर पाई। तीसरे और चौथे दिन फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज हुई और ऐसा लगा कि यह सचमुच गदर मचाने वाली है। फिल्म ने तीसरे दिन करीब 10 करोड़ की कमाई कर ली, चौथे दिन 14 करोड़ का कारोबार किया। दो ही दिन में फिल्म ने अपने बजट का एक चौथाई वसूल लिया, लेकिन पहले 2 दिन के बुरे प्रदर्शन की वजह से फिल्म अभी अपने बजट की आधे तक नहीं पहुंच पाई है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 40.25 करोड़ का हो चुका है। फिल्म का बजट 100 करोड़ था।
फिल्म मेकर्स के लिए शनिवार और रविवार की कमाई बहुत अहम साबित होने वाली है, क्योंकि फिल्म ने इसी कमाई के बदौलत 40 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए का है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म आने वाले समय में बजट वसूल कर ही लेगी, लेकिन इसकी असली परीक्षा पहले सोमवार को होने वाली है। सोमवार को अगर यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है मतलब यह जल्द ही बजट वसूल कर लेगी और अगर सोमवार को इसका प्रदर्शन खराब होता है, इससे यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि फिल्म को बजट वसूलने में काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें- 15 की उम्र में शमशाद बेगम ने हिंदू वकील से की थी शादी, परिवार के खिलाफ लिया था फैसला
जाट फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं, तो वहीं साउथ की एक्ट्रेस राम्या कृष्णन, साउथ एक्टर जगपति बाबू जैसे कलाकार भी इस फिल्म में मौजूद है। विनीत कुमार सिंह को अच्छा मौका दिया गया है। रोजिना कैसेंड्रा भी अच्छे किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म साउथ के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने बनाई है और यह पहली फिल्म है जो साउथ की है और सनी देओल इसमें काम कर रहे हैं। जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अभी प्रदर्शन चल रहा है, उस हिसाब से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर सोमवार के दिन इसने 6 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया तो यह अच्छा कारोबार माना जाएगा।