Jaat Won On The First Sunday Sunny Deol Film Also Surpassed Chhaava
Jaat ने पहले रविवार को मारी बाजी, ‘छावा’ से भी आगे निकली सनी देओल की फिल्म
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने रविवार को 15 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने पहले रविवार को ‘छावा’ जैसी बड़ी फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया। जहां छावा ने पहले दिन 31 करोड़ और रविवार को 48.5 करोड़ रुपये कमाए हैं।
मुंबई: सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘जाट’ ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बना रखी है। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई और पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से यह एक संतुलित ओपनिंग मानी गई थी, खासकर तब जब फिल्म को लेकर उम्मीदें मध्यम थीं।
दूसरे दिन भले ही फिल्म की कमाई गिरकर 7 करोड़ पर आ गई, लेकिन तीसरे दिन फिल्म ने दोबारा रफ्तार पकड़ते हुए 9.75 करोड़ रुपये कमाए। और अब चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म ने जोरदार छलांग लगाते हुए लगभग 15 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। इसी के साथ ‘जाट’ ने न केवल दर्शकों का प्यार जीता बल्कि 2025 की कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए।
फिल्म ने पहले रविवार को ‘छावा’ जैसी बड़ी फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया। जहां छावा ने पहले दिन 31 करोड़ और रविवार को 48.5 करोड़ रुपये कमाए, वहीं ‘जाट’ ने 9.5 करोड़ की ओपनिंग के बाद रविवार को 15 करोड़ रुपये कमाकर 57.89% की ग्रोथ दर्ज की। तुलना करें तो छावा की ग्रोथ 56.45% रही। यानी सनी देओल की यह फिल्म उछाल के मामले में छावा से भी एक कदम आगे निकल गई।
फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने निर्देशित किया है और इसे मैथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है — वही प्रोडक्शन हाउस जिसने पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर बनाई है। 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे अनुभवी कलाकार शामिल हैं।
फिल्म की तेजी से बढ़ती कमाई और दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया यह संकेत देती है कि ‘जाट’ आने वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन जारी रखेगी। जिस तरह से फिल्म ने 2025 की कई फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पार किया है, वह इसे साल की टॉप ग्रॉसर फिल्मों में जगह दिला सकता है।
Jaat won on the first sunday sunny deol film also surpassed chhaava