Ishaan Khattars The Royals Release Actor Shared Unique Story About Character
ईशान खट्टर की ‘द रॉयल्स’ ने मारी बाजी, एक्टर ने किरदार को लेकर शेयर किया अनोखा किस्सा
बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर की वेब सीरीज 'द रॉयल्स' आज यानि 9 मई को रिलीज हुई। इसी बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में इस वेब सीरीज में अपने कैरेक्टर को लेकर जुड़े एक अनोखे एक्सपीरियंस को भी शेयर किया।
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज में ईशान ने ‘अविराज’ नाम का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है। उनका यह किरदार अलग रंग-रूप और अंदाज में नजर आया है, जिसने फैंस को चौंकाने के साथ ही उनका दिल भी जीत लिया।
दरअसल, हाल ही में ईशान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस किरदार को निभाना उनके लिए एक यादगार अनुभव रहा। मीडिया से खास बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि इस वेब सीरीज की स्क्रिप्ट उन्होंने महज डेढ़ दिन में पढ़कर खत्म कर दी थी। उन्होंने कहा, “मैंने अब तक जितनी स्क्रिप्ट पढ़ी हैं, उनमें से यह सबसे तेजी से पढ़ी गई स्क्रिप्ट रही। मुझे एक साथ 6 से 8 एपिसोड की स्क्रिप्ट मिली थी और छुट्टियों के दिन में पढ़ना शुरू किया और डेढ़ दिन में पूरा खत्म भी कर लिया।”
ईशान खट्टर ने डेढ़ दिन पढ़ी वेब सीरीज की स्क्रिप्ट
ईशान ने बताया कि जैसे-जैसे उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी, उन्हें अपने किरदार ‘अविराज’ से गहरा जुड़ाव महसूस होने लगा। उन्होंने कहा, “अविराज जैसा रोल मैंने पहले कभी नहीं निभाया था। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता गया, मुझे महसूस हुआ कि यह मौका कुछ नया और हटके करने का है। इसीलिए मैंने पूरी ताकत से इस किरदार में खुद को झोंक दिया।”
वेब सीरीज के स्टारकास्ट
‘द रॉयल्स’ में दर्शकों को कॉमेडी, ड्रामा और ग्लैमर का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है। सीरीज की कहानी शाही अंदाज और मॉडर्न ट्विस्ट के बीच घूमती है, जहां हर किरदार में एक अलग परत छिपी है। ईशान के साथ इसमें भूमि पेडनेकर उनकी लव इंटरेस्ट के रूप में नजर आती हैं। इसके अलावा ज़ीनत अमान, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, साक्षी तंवर और चंकी पांडे जैसे मंझे हुए कलाकार भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।
एक्टर का फिल्मी करियर
इन सबके बीच अगर ईशान खट्टर के करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में शुरुआत किया था, जिसमें जान्हवी कपूर भी नजर आई थीं। तब से, उन्होंने खाली पीली, फोन भूत और पिप्पा जैसी फिल्मों में कई किरदार निभाए हैं।
Ishaan khattars the royals release actor shared unique story about character