सलमान खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई के बांद्रा इलाके में रह रहे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर में दो बार हुई घुसपैठ के बाद पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में अब गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश करने वाली महिला मॉडल ईशा छाबड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अब कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दरअसल, यह घटना 21 मई की सुबह करीब 3 बजे की है, जब ईशा ने जबरन अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की। सिक्योरिटी गार्ड ने समय रहते उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार को आरोपी महिला को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया।
पूछताछ के दौरान ईशा ने कही ये बात
पूछताछ में ईशा छाबड़ा ने पुलिस को बताया कि उसे खुद सलमान खान ने आमंत्रित किया था। उसने यह भी दावा किया कि वह सलमान के परिवार के किसी सदस्य से मिलने आई थी। इसके अलावा उसने कहा कि वह खार इलाके में रहती है और छह महीने पहले एक पार्टी में सलमान खान से मिली थी। हालांकि, पुलिस जांच में इन सभी दावों की पुष्टि नहीं हो पाई है। सलमान खान के परिवार ने भी महिला के किसी भी दावे को सिरे से नकार दिया है।
ये भी पढ़ें- कान्स फिल्म फेस्टिवल से आलिया भट्ट का नया लुक वायरल, तस्वीरें देख फैंस ने लुटाया प्यार
एक दिन पहले इस शख्स ने भी की थी घुसने की कोशिश
दिलचस्प बात यह है कि ईशा की घटना से एक दिन पहले, 20 मई को भी ऐसा ही मामला सामने आया था। जितेन्द्र कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी। सुबह करीब 9:45 बजे अपार्टमेंट में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने उसे रोका और जाने के लिए कहा, लेकिन वह हंगामा करने लगा। उसने अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया। कुछ घंटों बाद वह एक निवासी द्वारा उपयोग की जा रही कार के पास लौट आया और फिर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
उस शख्स ने पुलिस को बताया, “मैं सलमान खान से मिलना चाहता था, लेकिन पुलिस मुझे रोक रही थी, इसलिए मैंने छिपने की कोशिश की।” इन दोनों मामलों में मुंबई पुलिस ने अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। सलमान खान के घर की सुरक्षा अब और सख्त कर दी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।