RCB की जीत पर इमोशनल हुईं अनुष्का शर्मा
मुंबई: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऐतिहासिक जीत के बाद स्टेडियम में एक बेहद भावुक पल देखने को मिला। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी खुशी को रोक नहीं पाईं और जीत के बाद पति को गले लगाते ही उनकी आंखें नम हो गईं। लंबे इंतजार के बाद RCB ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की।
आईपीएल 2025 की ऐतिहासिक जीत का असर सिर्फ मैदान में ही नहीं, बल्कि दर्शकों की आंखों में भी दिखाई दिया। अनुष्का शर्मा मैच के दौरान लगातार विराट और टीम के लिए दुआ करती नजर आईं। जैसे ही RCB ने फाइनल मुकाबला जीता, कैमरे ने अनुष्का को विराट के गले लगते हुए कैद कर लिया, जहां वो भावनाओं से भर उठीं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, जहां लोग इस कपल के सच्चे जज्बातों को सलाम कर रहे हैं।
विराट कोहली इस जीत के बाद भी बेहद भावुक नजर आए। अनुष्का शर्मा उनके संघर्ष की साथी रही हैं और हर उतार-चढ़ाव में उनके साथ खड़ी रही हैं। फैंस का मानना है कि ये जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि सालों के समर्पण, मेहनत और विश्वास की जीत है। विराट कोहली ने अपनी विनिंग स्पीच में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के प्रति खास आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन से लेकर रणवीर सिंह तक, RCB की ऐतिहासिक जीत पर सेलेब्स का आया रिएक्शन
विराट कोहली ने बताया कि जब भी कोई बड़ा उतार-चढ़ाव आता है, तो उसका असर जीवनसाथी पर भी पड़ता है, लेकिन अनुष्का ने हमेशा उन्हें हिम्मत दी और मोटिवेट किया। विराट की इस इमोशनल स्पीच ने दर्शकों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी भावनाओं की लहर चला दी। विराट कोहली की यह जीत उनके करियर की सबसे खास जीतों में से एक मानी जा रही है और इसमें उनका साथ देने वाले सितारे इस खुशी को खुले दिल से मना रहे हैं।