
एहसान कुरैशी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Ehsan Qureshi Airport: मुंबई के टर्मिनल वन एयरपोर्ट पर प्रसिद्ध कॉमेडियन एहसान कुरैशी को इंडिगो एयरलाइन की अव्यवस्था के कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। रायपुर जाने के लिए सुबह की फ्लाइट पकड़ने पहुंचे कुरैशी को लगभग 8 घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जबकि एयरलाइन उनकी फ्लाइट के समय में बार-बार बदलाव करती रही।
एहसान कुरैशी जिस फ्लाइट से यात्रा करने वाले थे, उसका निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 6:25 बजे था। बोर्डिंग सुबह 5:40 बजे शुरू होनी थी। कुरैशी ने अपनी तैयारियां समय से पहले कर लीं और रात 3 बजे उठकर सुबह 4 बजे एयरपोर्ट पहुंच गए ताकि किसी तरह की देरी न हो। लेकिन एयरलाइन ने हर घंटे देरी की नई घोषणा कर जोर का झटका दे रही है। पहले बोले फ्लाइट 8:00 बजे आएगी फिर 9:00 बजे, उसके बाद 10:00 बजे का समय बताया गया। जब कुरैशी ने एयरपोर्ट पर खड़े होकर वीडियो रिकॉर्ड किया, तब समय 11:30 बजे था और वे अब तक यह नहीं जान पाए थे कि फ्लाइट जाएगी भी या नहीं।
एहसान कुरैशी ने कहा कि एयरलाइन स्टाफ स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा था, जिससे यात्री परेशान और निराश हो रहे थे। कुरैशी ने बताया कि सिर्फ देरी ही समस्या नहीं थी, बल्कि गेट नंबर भी लंबे समय तक प्रदर्शित नहीं किया गया। गेट नंबर न होने की वजह से वे और अन्य यात्री लाउंज में जाकर आराम, नाश्ता या कॉफी भी नहीं ले पा रहे थे। यात्री लगातार मॉनिटर और ऐप देखते रहे, लेकिन कोई जानकारी स्पष्ट नहीं थी।
ये भी पढ़ें- कैंसर ट्रीटमेंट के बीच दीपिका कक्कड़ का मजबूत हौसला, बढ़ते वजन पर बोलीं- कोई शिकायत नहीं
एहसान कुरैशी को रायपुर पहुंचकर दो घंटे सड़क मार्ग से बिलासपुर जाना था, जहां उनका एक शो निर्धारित था सारे डॉक्टर्स को हंसाना है। उन्होंने कहा कि मुंबई से रायपुर के लिए कोई दूसरी फ्लाइट भी उपलब्ध नहीं थी, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई। इंतजार से थके कुरैशी ने कहा कि अगर मेरे नसीब में बिलासपुर की रोटी लिखी होगी तो पहुंच जाऊंगा, नहीं तो वापस घर जाकर खाना खा लूंगा। इसके बाद एहसान कुरैशी नवभारत के न्यूजपेपर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह नवभारत का वह न्यूजपेपर पढ़ रहे हैं, उनको नवभारत के मेन लीड की हेडिंग बहुत पसंद आई है।






