इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 11 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Indias Got Talent 11 Winner: तीन महीने तक दर्शकों को रोमांच और प्रतिभा से रूबरू कराने के बाद ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 11’ का ग्रैंड फिनाले रविवार रात, 4 जनवरी को शानदार अंदाज में संपन्न हुआ। देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कंटेस्टेंट्स ने इस मंच पर अपने हुनर का ऐसा प्रदर्शन किया कि हर हफ्ते मुकाबला और भी दिलचस्प होता चला गया। आखिरकार, फिनाले में उस नाम का ऐलान हुआ, जिसने पूरे सीजन में दर्शकों और जजों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया।
कोलकाता की मशहूर वुमन डांस ट्रूप ‘अमेजिंग अप्सरास’ ने कड़े मुकाबले के बीच इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 11 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पूरे सीजन में इस ग्रुप ने अपनी अनोखी कहानी कहने की शैली, शानदार कोरियोग्राफी और भावनात्मक प्रस्तुति से अलग पहचान बनाई। क्लासिकल और कंटेम्परेरी डांस के बेहतरीन मिश्रण ने उन्हें बाकी प्रतियोगियों से अलग खड़ा कर दिया।
शो जीतने के साथ ही अमेजिंग अप्सरास को ट्रॉफी के अलावा 15 लाख रुपये की प्राइज मनी और एक कार दी गई। यह जीत न सिर्फ उनकी मेहनत का फल है, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा भी है जो अपने टैलेंट के दम पर बड़ा मंच हासिल करना चाहती हैं।
इंडियाज गॉट टैलेंट 11 में सिक्किम का म्यूजिक बैंड ‘साउंड ऑफ सोल्स’ रनरअप रहा। उनकी संगीत से भरी प्रस्तुतियों को भी दर्शकों से खूब सराहना मिली। इस सीजन में कुल सात फाइनलिस्ट ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे थे, जिनमें डांस ग्रुप्स, परफॉर्मिंग जोड़ी और स्टंट स्पेशलिस्ट शामिल थे।
ये भी पढ़ें- Naagin 7 में पहले हफ्ते ही आया भूचाल! इस एक्टर की हुई छुट्टी, अब एंट्री लेगी नई नागिन
ग्रैंड फिनाले में वी कंपनी, आकाश और अभिषेक, नेपाल टाइगर्स, क्लासिक क्वीन्स, अमेजिंग अप्सरास, विक्की कृष और कैलीबॉयज के बीच ट्रॉफी के लिए जोरदार टक्कर देखने को मिली। हर कंटेस्टेंट ने आखिरी बार मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया, जिसके बाद जजों और दर्शकों के वोट्स के आधार पर विजेता का फैसला हुआ।
इंडियाज गॉट टैलेंट का 11वां सीजन अक्टूबर 2025 में शुरू हुआ था। इस बार जजों की नई टीम में नवजोत सिंह सिद्धू, सिंगर शान और मलाइका अरोड़ा शामिल थे। शो को हर्ष लिम्बाचिया ने होस्ट किया। वहीं, फिनाले एपिसोड में करिश्मा कपूर बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आईं, जिसने शो की रौनक और बढ़ा दी।