नागिन 7 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kushagre Dua Exit Naagin 7 Show: एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 7 शुरू होते ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में प्रियंका चाहर चौधरी को लीड रोल अनंता के रूप में देखा जा रहा है, जबकि उनके साथ ईशा सिंह, नमिक पॉल और कुशाग्रे दुआ जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे थे। हालांकि, अब शो से जुड़ी एक लेटेस्ट रिपोर्ट ने दर्शकों को चौंका दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागिन 7 से कुशाग्रे दुआ का पत्ता साफ हो गया है। वह शो में रवीश के किरदार में नजर आ रहे थे, लेकिन एक हफ्ते के अंदर ही उन्हें बाहर कर दिया गया है। उनकी अचानक एग्जिट की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है, जिससे फैंस के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
कुशाग्रे दुआ की जगह अब शो में नए एक्टर की एंट्री होने जा रही है। बताया जा रहा है कि वेदांत सलूजा अब रवीश के किरदार में नजर आएंगे। अपकमिंग एपिसोड्स में दर्शक इस नए चेहरे को उसी रोल में देखेंगे, जिससे कहानी में नया मोड़ आने की उम्मीद है।
इतना ही नहीं, नागिन 7 में जल्द ही एक नई नागिन की भी एंट्री होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कनिका मान शो में नागिन के नए अवतार में दिखाई देंगी। उनका किरदार अनंता के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी करेगा और दोनों के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा।
शो में सस्पेंस और ड्रामा को और बढ़ाने के लिए साहिल उप्पल को भी कास्ट किया गया है। आने वाले एपिसोड्स में ये सभी नए और पुराने किरदार अपनी-अपनी कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़े- KBC 17 के आखिरी पड़ाव पर अमिताभ बच्चन हुए भावुक, ब्लॉग में बयां की काम से दूरी की बेचैनी
गौरतलब है कि नागिन 7 को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन कहानी तेजी से आगे बढ़ रही है। हाल ही में परमीत ने पूर्वी और अनंता को मारने के लिए भेड़िए को भेजा था। आने वाले एपिसोड्स में ड्रैगन की एंट्री भी होगी, जो नागिन को सबक सिखाने आएगा। अनंता की बहन पूर्वी की मौत के बाद बदले की कहानी शुरू होगी।
फैंस को शो में प्रियंका चाहर चौधरी और नमिक पॉल की केमिस्ट्री काफी पसंद आने वाली है। लगातार बदलते ट्विस्ट और नई एंट्री के साथ नागिन 7 दर्शकों को बांधे रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।