Photo - Instagram
मुंबई : यूं तो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) हर साल अपने अनोखे कंटेस्टेंट्स के वजह से सुर्खियों में रहता है पर इस बार ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के सुर्खियों में रहने की एक सबसे बड़ी वजह है अर्चना गौतम(Archana Gautam)। बिग बॉस के रीसेंट एपिसोड (Bigg Boss Recent Episode) में, प्रतियोगी अर्चना गौतम ने श्रीजिता डे (Sreejita De) के मंगेतर, माइकल ब्लोम-पेप (Michael Blohm-Pape) से मिलकर खुशी से झूम उठी। श्रीजिता के मंगेतर ने फैमिली स्पेशल वीक के दौरान घर में अपनी उपस्थिति दी। वहीं अर्चना अपनी उत्तेजना को रोक नहीं सकीं और उन्होंने बताया कि एक विदेशी से बात करना उनकी बहुत बड़ी विश थी।
आपको बता दें कि, श्रीजिता के मंगेतर ‘माइकल’ एक फॉरेनर हैं और अर्चना उन्हें घर के अंदर देखकर काफी खुश हो गई, उन्होंने श्रीजिता की मंगेतर को अपना ‘तकिया कलाम’ भी सिखाया। जिसमें वह माइकल को हिंदी में कहना सिखाती हैं कि ‘मार मार कर मोर बना दूंगी। कलर्स टीवी ने इस वीडियो क्लिप को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ColorsTv ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रोमो को कैप्शन लिखा, “श्रीजिता के मंगेतर ने बिग बॉस के घर में सीखी हिंदी।”
प्रोमो की शुरुआत में देखा जा सकता है की श्रीजीता डे के मंगेतर माइकल ने बिग बॉस हाउस में प्रवेश किया। फिर, अर्चना गार्डन एरिया में श्रीजिता के मंगेतर के साथ बैठी और बोली, “मेरी फैंटेसी पता है क्या थी, एक बार फॉरेनर से बात करूं।”
क्षण भर बाद, उसने माइकल को उसका प्रसिद्ध तकिया कलाम सिखाया : ‘मारते मारते मोर बना दूंगी।’ इसपर माइकल ने रिप्लाई में कहा, “मारते मारते मोर बना दूंगा। उसने उसकी नकल करने की कोशिश की और कहा, “मोर बना दूंगा।” उन्होंने श्रीजिता की ओर देखकर फिर से यह लाइन बोलने की कोशिश की। अंत में, अर्चना को श्रीजिता से यह कहते हुए सुना जा सकता है, “तेरेको घर जाकर माइकल मोर बनाएगा, रुक।” यह बोलकर अर्चना ने अपना चेहरा छुपा लिया और हंस पड़ी।
क्लिप पर रिप्लाई में एक व्यक्ति ने लिखा, “अर्चना बहुत मनोरंजक है (हंसते हुए इमोजी)।” एक अन्य बिग बॉस फैन ने लिखा, ‘अगर अर्चना घर में ना हो तो ये शो फ्लॉप है..’ आप उससे नफरत करें या उससे प्यार करें लेकिन आप उसे नजर अंदाज नहीं कर सकते। दूसरे यूजर ने लिखा, “इस हफ्ते के एंटरटेनमेंट का श्रेय जाता है अर्चना गौतम को।”