मुंबई: 24 जनवरी 2025 को अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘सरजमीन’ भी 26 जनवरी को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होगी। चलिए जानते हैं इस बारे में क्या जानकारी हाथ लगी है।
पृथ्वीराज सुकुमारन की बहुचर्चित फिल्म सरजमीन जिसमें इब्राहिम अली खान और काजोल अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं उसकी शूटिंग लगभग कंप्लीट हो गई है और यह फिल्म 26 जनवरी 2025 यानी गणतंत्र दिवस के दिन रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी कश्मीर के आतंकवाद और सेना की लड़ाई पर आधारित है। ऐसे में गणतंत्र दिवस फिल्म को रिलीज किए जाने के लिए एक बेहतरीन दिन साबित हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की स्काई फोर्स भी 24 जनवरी 2025 के आसपास रिलीज होने वाली है। ऐसे में अभी अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों फिल्म का टकराव देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान बनेंगे इलेक्शन कमिश्नर, ‘रईस’ फिल्म के डायरेक्टर बना रहे हैं फिल्म
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरजमीन की शूटिंग अप्रैल 2024 में ही कंप्लीट हो गई थी, लेकिन फिल्म के कुछ हिस्से को दोबारा शूट करने के लिए शूटिंग फिर से की गई। पोस्ट प्रोडक्शन का काम अगर जल्द ही निपटा लिया गया तो फिल्म अपने तय समय पर यानी 26 जनवरी को रिलीज होगी, वरना फिल्म की रिलीजिंग डेट पोस्टपोन भी हो सकती है।
एक बात तय है कि अगर सरजमीन फिल्म की रिलीजिंग डेट पोस्टपोन नहीं होती है, तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को टक्कर देते हुए नजर आएगी। इब्राहिम अली खान की पहली की फिल्म सरजमीन का निर्देशन कोयाज ईरानी कर रहे हैं। जबकि करण जौहर के को-प्रोडक्शन में इस फिल्म का निर्माण हुआ है।