नागपुर जिले में गीला अकाल घोषित करो (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur News: नागपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस ने अतिवृष्टि से जिले में हुए फसलों के नुकसान के चलते सरकार से गीला अकाल घोषित करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष अश्विन बैस की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में यह प्रस्ताव पारित कर जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सांसद श्यामकुमार बर्वे, पूर्व मंत्री सुनील केदार, राजेन्द्र मूलक, पूर्व जिप अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे, उपाध्यक्ष कुंदा राऊत, रुपाली मनोहर, दीक्षा चनकापुरे, दिनेश ढोले, राजू कुसुंबे, मिलिंद सुटे, प्रकाश खापरी, अरुण हटवार, रत्नदीप रंगारी, मनोज तितरमारे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे। केदार ने सभी पदाधिकारियों को जिले भर में हुए नुकसान का खेतों में जाकर जायजा लेने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अचानक किसानों पर मुसीबत टूटी है और ऐसे संकट के समय में कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपने किसान बांधवों के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि महायुति सरकार ने अब तक किसानों को एक रुपये की मदद नहीं की है। राज्य की सरकार केवल आश्वासन ही दे रही है।
सांसद श्याम कुमार बर्वे व पूर्व मंत्री सुनील केदार ने जिले के नुकसानग्रस्त भागों का दौरा किया। बर्वे ने कहा कि किसानों की सारी मेहनत पानी में बह गई। कपास, सोयाबीन व संतरा तो पूरी तरह तबाह हो गया है। ऐसे समय में बिना किसी तरह का नियम व शर्त लगाए सरकार तत्काल मदद घोषित करे।
ये भी पढ़े: छोटा पुल वैनगंगा के पानी में डूबा, नाले पर पानी, खमारी-भिलेवाड़ा मार्ग बंद
सावनेर व कलमेश्वर तहसील के सलाई नांदा, तिडंगी, तेलगांव व तिष्टी खुर्द में नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान पूर्व जिप उपाध्यक्ष नितिन राठी, पिंकी कौरती, श्रावण भिंगारे, कृउबास सभापति रवि चिखले, बाबा कोढे, उपविभागीय अधिकारी खलाते, तहसीलदार सावनेर व कलमेश्वर, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी, गटविकास अधिकारी भी उपस्थित थे।