जॉली एलएलबी 3 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Jolly LLB 3 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले ही हफ्ते में इस कॉमिक ड्रामा ने दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाबी हासिल की है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक बार फिर अपनी कहानी और कोर्टरूम ड्रामा के साथ एंटरटेनमेंट का डबल डोज परोस रही है।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन यह आंकड़ा 20 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि तीसरे दिन रविवार के मौके पर फिल्म ने सबसे ज्यादा 21 करोड़ का बिजनेस किया। चौथे और पांचवें दिन की कमाई थोड़ी धीमी रही और फिल्म ने क्रमशः 5.5 करोड़ और 6.5 करोड़ बटोरे। छठे और सातवें दिन ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 4.5 और 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
पहले हफ्ते के अंत तक फिल्म का टोटल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 74 करोड़ रुपये रहा। वहीं, आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 10:40 बजे तक 2.62 करोड़ रुपये कमा लिए, जिससे कुल कमाई 76.62 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये है। रिलीज के सिर्फ एक हफ्ते में ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 113 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यानी ‘जॉली एलएलबी 3’ ने अपने बजट की भरपाई लगभग कर ली है और अब इसका पूरा फोकस मुनाफे की ओर है।
इस साल अक्षय कुमार की तीन बड़ी फिल्में पहले ही रिलीज हो चुकी हैं। इनमें ‘हाउसफुल 5’ ने 183.3 करोड़, ‘स्काई फोर्स’ ने 112.75 करोड़ और ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 92.73 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। मौजूदा स्थिति को देखते हुए सबसे पहले ‘जॉली एलएलबी 3’ के द्वारा ‘केसरी चैप्टर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ा जाना तय माना जा रहा है।
अगर वीकेंड पर फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिलता है, तो यह 100 करोड़ क्लब में एंट्री भी ले सकती है। फिलहाल, सभी की निगाहें शनिवार और रविवार के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम जसवीर कौर का अनारकली सूट में शाही लुक, फोटोज देख फैंस ने लुटाया प्यार
2013 से शुरू हुई ‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी का यह तीसरा पार्ट है। पहली फिल्म में अरशद वारसी ने जॉली का किरदार निभाया था और दूसरी फिल्म में अक्षय कुमार कोर्टरूम में जॉली बनकर आए थे। इस बार दर्शकों को दोनों जॉली एक साथ देखने को मिल रहे हैं। इनके साथ सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।