
ऋतिक रोशन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Hrithik Roshan Abs: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन एक बार फिर अपनी जबरदस्त फिटनेस और पॉजिटिव एटीट्यूड को लेकर सुर्खियों में हैं। अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ ग्रीक गॉड जैसी फिट बॉडी के लिए पहचाने जाने वाले ऋतिक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैंस को मोटिवेशन देते नजर आते हैं। हाल ही में ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
इस वीडियो में ऋतिक रोशन अपने परफेक्ट एब्स फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मूड रखो अच्छा, टेंशन को कहो अलविदा। ऋतिक का यह मैसेज फैंस को न सिर्फ फिटनेस बल्कि मेंटल हेल्थ को लेकर भी प्रेरित करता नजर आया। वीडियो में उनका कॉन्फिडेंस और एनर्जी देखते ही बनती है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
खास बात यह है कि ऋतिक ने इस वीडियो के बैकग्राउंड में 1972 की सुपरहिट फिल्म ‘जवानी दीवानी’ का आइकॉनिक गाना ‘सामने ये कौन आया’ इस्तेमाल किया है। यह गाना राजेश खन्ना पर फिल्माया गया था और आज भी क्लासिक माना जाता है। पुराने गाने और मॉडर्न फिटनेस का यह कॉम्बिनेशन सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन इन दिनों अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर भी चर्चाओं में हैं। वह बतौर प्रोड्यूसर एक थ्रिलर प्रोजेक्ट ‘स्टॉर्म’ लेकर आ रहे हैं, जिसे प्राइम वीडियो के साथ मिलकर बनाया जा रहा है। इस सीरीज का निर्देशन अजितपाल सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘टब्बर’ जैसी सराही गई वेब सीरीज और ‘फायर इन द माउंटेंस’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। फैंस ऋतिक के इस नए डिजिटल वेंचर को लेकर काफी उत्साहित हैं।
इसके अलावा ऋतिक रोशन अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘कृष’ को भी आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं। वह ‘कृष 4’ में न सिर्फ लीड एक्टर होंगे, बल्कि निर्देशन की कमान भी संभालेंगे। इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2003 में ‘कोई… मिल गया’ से हुई थी, जिसे राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी। इसके बाद ‘कृष’ और ‘कृष 3’ भी सुपरहिट रहीं। राकेश रोशन पहले ही साफ कर चुके हैं कि ‘कृष 4’ पर काम तेजी से चल रहा है और मेकर्स इसे साल 2027 में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।






