
धुरंधर का कलेक्शन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Dhurandhar Box Office Collection Day 32: रणवीर सिंह की स्पाई-एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। रिलीज के 32 दिन पूरे कर चुकी यह फिल्म अब सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में दर्ज होने वाली फिल्मों की सूची में शामिल हो चुकी है। 5 जनवरी 2026, यानी अपने पांचवें सोमवार को भी फिल्म ने शानदार कमाई कर यह साबित कर दिया कि दर्शकों का प्यार अब भी बरकरार है।
आमतौर पर किसी भी फिल्म के लिए पांचवें हफ्ते में सोमवार का कलेक्शन बेहद कमजोर माना जाता है, लेकिन ‘धुरंधर’ ने इस ट्रेंड को पूरी तरह पलट दिया है। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 32वें दिन करीब 4.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई की। इससे एक दिन पहले रविवार को फिल्म ने 12.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वर्किंग डे के हिसाब से यह गिरावट सामान्य मानी जा रही है, लेकिन पांचवें हफ्ते में 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।
अब तक ‘धुरंधर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 776.75 करोड़ रुपये नेट का कलेक्शन कर लिया है और यह फिल्म तेजी से 800 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबी रनिंग और लगातार मजबूत पकड़ है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ‘धुरंधर’ ने आमिर खान की आइकॉनिक फिल्म ‘दंगल’ को भी कई मामलों में पीछे छोड़ दिया है। जहां ‘दंगल’ ने अपने पांचवें सोमवार को महज 94 लाख रुपये की कमाई की थी, वहीं ‘धुरंधर’ ने उसी दिन 4 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर नया रिकॉर्ड बना दिया।
इतना ही नहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी ‘धुरंधर’ ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। यश की सुपरहिट फिल्म ‘KGF 2’, जिसने दुनियाभर में करीब 1230 करोड़ रुपये की कमाई की थी, उसे भी ‘धुरंधर’ पीछे छोड़ चुकी है। रणवीर सिंह की धुरंधर अब तक लगभग 1242 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है और भारतीय सिनेमा की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। फिलहाल सिनेमाघरों में अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ और कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरी मैं तेरा’ जैसी नई फिल्में मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों की पहली पसंद अब भी ‘धुरंधर’ बनी हुई है।






