फिल्म 'फाइटर' के स्टार्स का फर्स्ट लुक फोटो (Photo - Instagram)
मुंबई : 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) का टीजर आज यानी 8 दिसंबर को रिलीज हो गया है। जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का टीजर शानदार विजुअल के साथ ऑडियंस को ‘फाइटर’ की दुनिया में ले जाता है।
‘फाइटर’ का टीजर मर्फ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने टीजर को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “हमें ढूंढने के लिए? तुम्हें अच्छा होना चाहिए हमें पकड़ने के लिए? तुम्हें तेज होना चाहिए हमें हराने के लिए? आप मजाक कर रहे होंगे!” टीजर में स्क्वाड्रन लीडर के रूप में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फर्स्ट टाइम ऑन-स्क्रीन पेयरिंग और कमांडिंग ऑफिसर के रूप में अनिल कपूर की जबरदस्त अदायगी सभी का अटेंशन ग्रैब कर रही है।
To find us?
You must be good.To catch us?
You must be fast.To beat us?
You must be JOKING!Fighter Forever ?? https://t.co/zoXWQmbhRT
— Siddharth Anand (@justSidAnand) December 8, 2023
वायाकॉम18 स्टूडियोज के सीओओ और ‘फाइटर’ के निर्माता अजीत अंधारे ने कहा, “एक स्टूडियो के रूप में, इस सिनेमैटिक मास्टरपीस को तैयार करने का नजरियां सालों से तैयार किया जा रहा है। ‘फाइटर’ एक दृष्टि से समृद्ध हवाई एक्शन फिल्म को सिनेमाघरों में लाने की उस यात्रा का अंजाम है। यह वायाकॉम18 स्टूडियोज की 100वीं फिल्म है। सोच से रियलिटी तक की यह यात्रा वास्तव में अपने आप में प्रेरणादायक रही है और हम इस ‘फाइटर’ प्रील्यूड को साझा करने के लिए रोमांचित हैं।”
‘फाइटर’ के निर्देशक और निर्माता सिद्धार्थ आनंद ने कहा, ”फाइटर’ प्यार और समर्पण का फल है। टीजर लॉन्च उस फिल्म की एक रोमांचक झलक है जिसे हम स्क्रीन पर लाना चाहते हैं। यह फिल्म में दर्शाए गए ड्रामा और इंटेंसिटी का एक छोसा सा हिस्सा भर है। यह झलक थ्रिलिंग एरियल सीक्वेंसेज से लेकर हमारे प्रतिभाशाली कलाकारों के दमदार प्रदर्शन तक, सूक्ष्म शिल्प का संकेत देती है। हम इस झलक को दिखाने और 25 जनवरी, 2024 को दर्शकों के लिए इंतजार करने वाली फिल्म के लिए मंच तैयार करने के लिए रोमांचित हैं।”
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत ‘फाइटर’ एक सिनेमाई अनुभव है। फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।