लॉस एंजिल्स आग में तबाह हुआ हॉलीवुड
वाशिंगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया में जंगल में लगी आग इतनी भीषण हो गई है कि इसने आसपास के इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है। जिसकी वजह से 1000 से ज्यादा इमारतें जलने की खबर सामने आई है तो वहीं इस आग में अब तक 5 से अधिक लोगों की जान चली गई है। लोगों की मौत के औपचारिक आंकड़े का भी ऐलान बाकी है। आग पर अभी भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। खबर के मुताबिक आग के बाद गवर्नर ने आपातकाल घोषित किया है। कैलिफोर्निया के जंगल में आज मंगलवार को ही लगी थी। 112 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से चलने वाली हवा ने इस आग को बेकाबू कर दिया और अब यह बड़ी क्षेत्र में फैल चुकी है। हवा की वजह से दमकलकर्मी आग बुझाने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं। हवाई जहाज से भी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
कैलिफोर्निया में लगी इस आग की चपेट में हॉलीवुड के कई सितारों का घर भी आ गया है। लॉस एंजेलिस के साइन जैसे प्रसिद्ध स्थलों के पास तक आग पहुंच गई है। इससे हॉलीवुड के सितारों को भारी नुकसान हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक करीब दर्जन भर से अधिक सेलिब्रिटीज के घर जल के खाक हो गए हैं। आपको बता दें कि कैलिफोर्निया के गवर्नर ने बताया है कि 1400 से अधिक फायर फाइटर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। जंगल में लगी आग की स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि आसपास के रहने वाले लोग इलाका छोड़कर भाग रहे हैं। इस आग की चपेट में लॉस एंजेलिस के निवासियों के अलावा हॉलीवुड के कई सितारों का घर भी जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है।
Los Angeles Fire
LIVE: Los Angeles mayor holds press conference on California wildfires
LA residents rip Mayor Karen Bass as Palisades wildfire burns homes to the ground: ‘You’re useless
Actor James Woods Home Destroyed in LA Wildfires
Jan 8, 2024
During a press briefing on… pic.twitter.com/DoyqCI0nOW
— Abhay (@AstuteGaba) January 9, 2025
ये भी पढ़ें- ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका में मचा हाहाकार! 30 हजार लोगों पर आया संकट
हॉलीवुड के दिन सितारों के घर इस आग में जल चुके हैं उनमें पेरिस हिल्टन, एलिजाबेथ चैंबर, जेम्स वुड्स, मार्क हैमिल, सैंड्रा ली, मैंडी मूर, कैरोलिना मर्फी, मौली सिम्स जैसे कई कलाकारों का नाम सामने आ रहा है। खबर यह है कि आग लगने की घटना के बाद यह लोग अपने घर को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर पलायन कर रहे हैं। हॉलीवुड की रिलीज होने वाली कई फिल्मों की प्रीमियम को रद्द कर दिया गया है। इस आज की घटना की वजह से हॉलीवुड को बड़ा नुकसान होने की बात कही जा रही है।