हर्षवर्धन राणे को अब मिल रहे हैं फिल्मों के ऑफर
Harshvardhan Rane: हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ बॉक्स ऑफिस पर दोबारा रिलीज हुई। फिल्म ने इतिहास बनाया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। 2016 में जब यह पहली बार रिलीज हुई थी, तब फिल्म ने कल 9 करोड़ रुपए की कमाई की थी और यह फिल्म फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी। लेकिन अब महज चार दिन के भीतर ही फिल्म 17 करोड़ रुपए के आसपास कमा चुकी है। 2016 में जब यह फिल्म फ्लॉप हुई थी, तो फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हर्षवर्धन राणे का रेयर भी खत्म हो गया था। राणे को फिल्म का ऑफर मिलना ही बंद हो गया, लेकिन अब खबर यह है कि उन्हें अच्छी फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं।
नई फिल्मों के ऑफर के अलावा हर्षवर्धन राणे के फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि ‘सनम तेरी कसम 2’ का ऐलान हो चुका है। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत भी जल्द ही होने वाली है। फिलहाल फिल्म मेकर की तरफ से संकेत दिया गया है कि फिल्म की शुरुआती तैयारी पूरी कर ली गई है और जल्दी यह फिल्म की शूटिंग की शुरुआत होगी। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे के साथ नई एक्ट्रेस नजर आएंगी, क्योंकि सनम तेरी कसम फिल्म में मावरा हॉकन के किरदार की मौत दिखाई गई थी।
ये भी पढ़ें- बेहतर के चक्कर में बेहतरीन खो दते हैं लोग! नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला पर यूजर ने कसा तंज
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हर्षवर्धन राणे का दर्द छलका और उन्होंने बताया कि सनम तेरी कसम फ्लॉप होने के बाद उन पर फ्लॉप एक्टर का ठप्पा लग गया था। ऐसे में उन्हें फिल्म के ऑफर मिलने बंद हो गए थे। वह लगातार संघर्ष करते रहे और अब उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला है, क्योंकि करीब 9 साल बाद फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आई है। फिल्म ने अच्छी कमाई की है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि इंसान को मेहनत करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए।