Harshvardhan Rane Completes Vietnam Schedule Of Movie Sila Omung Kumar
हर्षवर्धन राणे की ‘सिला’ का एक और पड़ाव पार, वियतनाम शेड्यूल की सफलता पर पूरी टीम का जताया आभार
Harshvardhan Rane Sila Movie: हर्षवर्धन राणे ने फिल्म 'सिला' का वियतनाम शेड्यूल पूरा कर लिया है। ओमंग कुमार निर्देशित इस फिल्म में करण वीर मेहरा विलेन की भूमिका में नजर आएंगे।
Harshvardhan Rane Sila Movie (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
Harshvardhan Rane: बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सिला’ (Sila) को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म की शूटिंग अब अपने अगले चरण की ओर बढ़ चुकी है। सोमवार को हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि फिल्म का महत्वपूर्ण वियतनाम शेड्यूल सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इस खास मौके पर उन्होंने फिल्म की पूरी यूनिट के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कुछ शानदार तस्वीरें भी साझा कीं।
वियतनाम की खूबसूरत और रहस्यमयी लोकेशंस पर शूट की गई यह फिल्म तकनीकी और दृश्यात्मक (Visual) रूप से काफी भव्य होने का वादा करती है।
“काम पूरा होने पर ही रुकें”: हर्षवर्धन का प्रेरक संदेश
हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करते हुए एक गहरा कैप्शन लिखा। उन्होंने अपनी टीम को प्रेरित करते हुए कहा, “जब काम मुश्किल लगे तो रुकना मत, काम पूरा हो जाए तब ही रुकना।” अभिनेता ने फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार को सलाम करते हुए लिखा कि उनकी विजन और मार्गदर्शन की वजह से ही वियतनाम का यह कठिन शेड्यूल शानदार तरीके से पूरा हो सका। उन्होंने प्रोडक्शन से लेकर पोर्टर्स तक, हर छोटे-बड़े सदस्य की मेहनत को फिल्म की असली ताकत बताया।
‘सिला’ फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी शूटिंग लोकेशंस हैं। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा वियतनाम में फिल्माया गया है, जहाँ दुनिया की कुछ सबसे बड़ी और प्राचीन गुफाओं में हैरतअंगेज सीन शूट किए गए हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर्स—उमेश के.आर. बंसल, प्रगति देशमुख और अन्य—ने इसे भारत और वियतनाम की खूबसूरती को जोड़ने वाला एक रोमांचक प्रोजेक्ट बताया है। वियतनाम की प्राकृतिक सुंदरता के बीच हर्षवर्धन का गंभीर किरदार दर्शकों को एक नया अनुभव देगा।
सादिया खातिब संग जमी जोड़ी, करण वीर मेहरा बनेंगे विलेन
कास्टिंग की बात करें तो हर्षवर्धन राणे के साथ अभिनेत्री सादिया खातिब मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं, फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज ‘बिग बॉस 18’ के विजेता करण वीर मेहरा हैं, जो इस फिल्म में एक शक्तिशाली खलनायक (Villain) की भूमिका निभा रहे हैं। हर्षवर्धन ने सादिया, इप्सिता और करण के काम के प्रति समर्पण की जमकर तारीफ की। ओमंग कुमार, जो ‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस बार एक थ्रिलर-एडवेंचर के साथ वापसी कर रहे हैं।
Harshvardhan rane completes vietnam schedule of movie sila omung kumar