गुरु रंधावा नया गाना रिलीज (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Guru Randhawa New Song Release: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित सिंगर और रैपर गुरु रंधावा अक्सर अपने गानों से धमाल मचाते रहते हैं। इसी बीच हाल ही में उनका नया धमाकेदार गाना ‘पैन इंडिया’ रिलीज कर दिया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर करके दी।
दरअसल, पोस्ट में गुरु ने लिखा, ‘पैन इंडिया’ अब रिलीज हो गया है और इस बार पहले कहीं ज्यादा धमाल मचाने आया है। गाने को स्ट्रीम करें और पूरे इंडस्ट्री में मस्ती का मजा लें। आहसी ने भी शानदार काम किया है।
टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज हुआ यह गाना अपने जोशीले बीट्स और एनर्जेटिक वाइब्स के कारण फैंस के बीच तुरंत चर्चा में आ गया है। गाने के बोल गुरजीत गिल ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक और कोरियोग्राफी ने इसे और भी एंटरटेनिंग बना दिया है। कोरियोग्राफी यश कदम द्वारा डिज़ाइन की गई है, जिसने गाने को विज़ुअल और परफॉर्मेंस के लिहाज से खास बना दिया है।
गाने में डांसर आहसी के सिज़लिंग डांस मूव्स और स्टाइलिश अंदाज ने सभी का ध्यान खींचा है। उनके स्टाइलिश और एनर्जेटिक डांस स्टेप्स गाने को एक नया लेवल देते हैं। गुरु रंधावा भी अपने फेमस स्टाइलिश लुक में नजर आए हैं, जो उनके फैंस के बीच पहले से ही पसंदीदा है।
दिलचस्प पहलू यह है कि डांसर आहसी की पहचान फिलहाल छिपी हुई है। इंस्टाग्राम पर भी उनका नाम सिर्फ ‘आहसी’ बताया गया है और वीडियो में उन्होंने चेहरे पर मास्क पहन रखा है। इस रहस्य ने सोशल मीडिया पर फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। लोग न केवल गाने की तारीफ कर रहे हैं बल्कि आहसी की असली पहचान जानने के लिए भी बेताब हैं।
ये भी पढ़ें- अहान पांडे संग शरवरी पहली बार अली अब्बास की फिल्म में करेंगी धमाका, रोमांस और एक्शन का लगेगा तड़का
‘पैन इंडिया’ एक परफेक्ट पार्टी एंथम के रूप में सामने आया है, जो पंजाबी म्यूजिक और पूरे देश के संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर करेगा। इसके धमाकेदार बीट्स, गुरु रंधावा की आवाज और आहसी का हॉट डांस इसे 2025 के सबसे चर्चित ट्रैक्स में शामिल कर देते हैं। इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है और फैंस इसके एनर्जेटिक बीट्स और विजुअल्स का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)