अहान पांडे, शरवरी वाघ (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Ahaan Panday And Sharvari Wagh Movies: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे जल्द ही सैयारा के बाद एक और फिल्म में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, इस फिल्म में वो शरवरी वाघ के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं। यह खबर फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से वायरल हो रही है। दोनों कलाकारों की यह नई फिल्म अली अब्बास जफर द्वारा डायरेक्ट की जाएगी, जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी आदित्य चोपड़ा ने संभाली है। फिलहाल फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन लीड एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने इसके अनुबंध पर पहले ही हस्ताक्षर कर दिए हैं।
दरअसल, फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, “सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया है और अहान पांडे आज जेनरेशन जेड के सबसे चर्चित अभिनेताओं में शामिल हैं। वहीं शरवरी वाघ ने 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म मुंज्या में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। इन दोनों कलाकारों की जोड़ी पहले ही साबित कर चुकी है कि उनके अभिनय की ताकत दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती है।”
सूत्र ने आगे कहा कि दशकों बाद बॉक्स ऑफिस पर युवा और नवोदित कलाकारों की जोड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह अली अब्बास जफर जैसे बड़े डायरेक्टर्स को रोमांचित करता है, ताकि वह एक रोमांटिक और एक्शन से भरपूर फिल्म बना सकें। अली अब्बास जफर भी इस युवा जोड़ी के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
इस फिल्म के प्रोडक्शन की बात करें तो यह अली अब्बास जफर और आदित्य चोपड़ा की पांचवीं साझेदारी है। इससे पहले उन्होंने ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘गुंडे’, ‘सुल्तान’, और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। मेकर्स का मानना है कि अहान पांडे में वह जेन Z स्टार पावर है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाती है, और इसे भुनाने का यह सही मौका है।
ये भी पढ़ें- अपारशक्ति खुराना का नया रोमांटिक ट्रैक ‘सुनदा रवां’ हुआ रिलीज, बरखा सिंह संग दिखी केमिस्ट्री
सोशल मीडिया पर भी इस खबर के बाद से फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर है। फैंस इस नई जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। शरवरी और अहान पांडे की पहली ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, अली अब्बास जफर का निर्देशन और आदित्य चोपड़ा का प्रोडक्शन इसे 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनाने की पूरी संभावना रखते हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)