अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा ने दिया फैंस को तोहफा, फिल्म 'दुनियादारी' से करेंगे बड़े पर्दे पर कमबैक
Govinda Duniyadari Come Back: बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता गोविंदा, जिन्हें प्यार से ‘चीची’ कहा जाता है, अचानक तबियत खराब होने की वजह से सुर्खियों में आ गए थे। बीती रात उन्हें मुंबई के जुहू स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह अब पूरी तरह ठीक हैं। इसी बीच, गोविंदा ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है: वह जल्द ही एक नई फिल्म ‘दुनियादारी’ के साथ बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करने जा रहे हैं।
आज बुधवार को जुहू स्थित क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गोविंदा ने अपनी सेहत पर अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि ज्यादा काम और भारी व्यायाम के कारण उन्हें थकान हो गई थी। गोविंदा ने कहा, “मैंने बहुत मेहनत की थी। मुझे थकान हो रही थी। मैंने जरूरी दवाइयां ले ली हैं।” उन्होंने योग और प्राणायाम पर ध्यान देने की बात कही।
गोविंदा ने न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) से बातचीत में अपनी आगामी फिल्म ‘दुनियादारी’ का नाम बताया। गोविंदा ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके प्रशंसक उन्हें इस फिल्म के जरिए “गोविंदा के बेस्ट फॉर्म में” देखें, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने उन्हें पहले देखा था।
ये भी पढ़ें-‘शादी की होनी चाहिए एक्सपायरी डेट’, काजोल के बयान पर शॉक हुई ट्विंकल खन्ना
एक्टर ने फिल्म की थीम पर भी बात की। उन्होंने कहा, “जब कोई व्यक्ति वफादार और ईमानदार होने के बावजूद विश्वासघात का सामना करता है, तभी उसे दुनिया के तौर-तरीके सही मायने में समझ आते हैं।” गोविंदा ने उम्मीद जताई कि यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी और यह लंबे अरसे बाद फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगी।
गोविंदा ने अपने फैंस को आश्वस्त किया कि उनकी वापसी की फिल्म में वह सब कुछ होगा जो दर्शकों को उनसे चाहिए। उन्होंने कहा, “मेरी फिल्मों में कॉमेडी, गाने और डांस जैसी वो सारी चीजें होंगी, जो लोगों को पसंद हैं।”
हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस फिल्म के जरिए वह देश की वास्तविक ‘दुनियादारी’ दिखाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि भारत और विदेश में लोग ‘दुनियादारी’ देखें और समझें कि हमारा देश असल में क्या है।” गोविंदा ने वादा किया कि वह फिल्म को बेहतर बनाने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे।