Gaurav Khanna Wife Akanksha Chamola Cryptic Post Marriage Rumours
जिस रिश्ते की बुनियाद…गौरव खन्ना की शादीशुदा जिंदगी में आई दरार? वाइफ के क्रिप्टिक पोस्ट से फैंस हुए शॉक्ड
Akanksha Chamola Cryptic Post: ‘बिग बॉस 19’ के विनर गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसने फैंस को चौंका दिया है।
Gaurav Khanna Wife Akanksha Chamola Instagram Post Viral: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और ‘बिग बॉस 19’ के विनर गौरव खन्ना अपनी प्रोफेशनल उपलब्धियों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उनकी और पत्नी आकांक्षा चमोला की जोड़ी को इंडस्ट्री की सबसे स्ट्रॉन्ग कपल्स में गिना जाता है। दोनों कई सालों से शादीशुदा हैं और अक्सर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार खुलकर जाहिर करते नजर आते हैं। बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद भी दोनों ने साथ में खूब वक्त बिताया, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली।
लेकिन अब आकांक्षा चमोला का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है। आकांक्षा ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “जिस रिश्ते की बुनियाद में सिर्फ जरूरत हो, वहां दिल हमेशा कुर्बान होता है।” इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जब हमें लगा कि हम तैयार हैं, तब हम तैयार नहीं थे।” इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस के बीच अटकलों का दौर शुरू हो गया।
आकांक्षा के इस पोस्ट को देखकर कई यूजर्स सवाल करने लगे कि क्या गौरव और आकांक्षा की शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी चल रही है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “ये पोस्ट किसके लिए है?” वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “जरूरतें और कुर्बानियां हमेशा एकतरफा होती हैं।” हालांकि, कुछ फैंस का मानना है कि यह पोस्ट उनकी पर्सनल लाइफ से नहीं, बल्कि किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ा हो सकता है। ऐसे में कई लोग इसे आकांक्षा के अगले प्रोजेक्ट का हिंट भी बता रहे हैं।
अब तक इस पोस्ट को लेकर न तो गौरव खन्ना और न ही आकांक्षा चमोला की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। इसलिए यह साफ नहीं है कि यह भावनात्मक पोस्ट निजी जिंदगी से जुड़ा है या फिर किसी किरदार की तैयारी का हिस्सा।
एक्टर ने आकांक्षा चमोला संग 2016 में रचाई थी शादी
गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की शादी 24 नवंबर 2016 को हुई थी। यह शादी तीन दिनों तक चली थी और कानपुर में आयोजित की गई थी, जो गौरव का होमटाउन है। गौरव ने खुद कई इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें आकांक्षा से पहली नजर में प्यार हो गया था। दोनों ने फिलहाल बच्चों को लेकर कोई जल्दबाजी न करने का फैसला किया है और अपने करियर व पर्सनल ग्रोथ पर फोकस कर रहे हैं। आकांक्षा के इस पोस्ट ने भले ही फैंस को चौंका दिया हो, लेकिन सच्चाई क्या है, यह आने वाले समय में ही साफ हो पाएगा।
Gaurav khanna wife akanksha chamola cryptic post marriage rumours