
भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs Pakistan, Under-19 World Cup Final: अंडर-19 विश्व कप 2026 में सुपर सिक्स स्टेज का आखिरी और सबसे अहम मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के सुपर सिक्स चरण में एक-एक मैच बाकी हैं। ग्रुप-2 की बात करें तो भारतीय टीम तीन मैचों में तीन जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने तीन मैचों में दो जीत दर्ज की हैं और वह तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड की टीम भी तीन मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंकों पर है। इस ग्रुप से भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान ही सेमीफाइनल की दौड़ में बचे हुए हैं, जिनमें से केवल दो टीमों को अंतिम चार में जगह मिलेगी।
सुपर सिक्स ग्रुप-2 में नेट रन रेट का बड़ा रोल बन गया है। भारत का नेट रन रेट +3.337 है, जो उसे मजबूत स्थिति में रखता है। इंग्लैंड का नेट रन रेट +1.989 है, जबकि पाकिस्तान +1.484 के साथ काफी पीछे है। यही कारण है कि पाकिस्तान के लिए सिर्फ जीत काफी नहीं होगी, बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करना जरूरी होगा।
इंग्लैंड को अपना आखिरी सुपर सिक्स मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। न्यूजीलैंड सुपर सिक्स में अब तक एक भी मैच नहीं जीत सका है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। अगर न्यूजीलैंड इंग्लैंड को हरा देता है तो पाकिस्तान की उम्मीदें कुछ हद तक जिंदा रह सकती हैं। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी, जिससे वह नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बना सके।
अगर 30 जनवरी को इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हरा देता है तो वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। इसके बाद भारत और पाकिस्तान में से केवल एक टीम को अंतिम चार में जगह मिलेगी। पाकिस्तान का नेट रन रेट भारत से काफी पीछे है, इसलिए उसे सिर्फ जीत से काम नहीं चलेगा।
पाकिस्तान अगर पहले बल्लेबाजी करता है तो उसे 300 से ज्यादा रन बनाने होंगे और भारत को 200 रन से नीचे रोकना पड़ेगा। वहीं अगर भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 से ज्यादा रन बना लेता है, तो पाकिस्तान को लक्ष्य 25 ओवर से पहले हासिल करना होगा। अगर पाकिस्तान भारत को कम अंतर से भी हरा देता है, तब भी उसका सफर खत्म हो जाएगा और टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान पहुंची, जानें कब से खेला जाएगा तीन मैचों की टी20 सीरीज
यही वजह है कि पाकिस्तान को एक तरफ इंग्लैंड की हार की दुआ करनी होगी और दूसरी तरफ भारत के खिलाफ बेहद बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। वहीं भारत मजबूत नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल की दहलीज पर खड़ा है।






