
मिड-वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी की हुई घर से विदाई
Bigg Boss 19 Update: ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का मिड-वीक एविक्शन दर्शकों और घरवालों दोनों के लिए चौंकाने वाला रहा। बुधवार को हुए स्पेशल टास्क में बाहर से आई ऑडियंस ने कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेंस पर वोट दिए। सबसे कम वोट पाने वाले मृदुल तिवारी को बिग बॉस ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस अप्रत्याशित एविक्शन से पूरा घर हैरान रह गया, वहीं गौरव खन्ना और प्रणित मोरे ने मेकर्स पर सवाल उठाते हुए गुस्सा जाहिर किया।
मृदुल के घर से बाहर जाते ही माहौल भावुक हो गया। कई कंटेस्टेंट्स की आंखों में आंसू आ गए। खासकर गौरव खन्ना, जो मृदुल के बेहद करीब थे, वो खुद को संभाल नहीं पाए। गौरव ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतने अचानक और टास्क के दौरान मृदुल को बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने इसे अनफेयर एविक्शन बताया।
एविक्शन के बाद गार्डन एरिया में गौरव और प्रणित बातचीत करते नजर आए। इस दौरान प्रणित बोले कि हम कल-परसों ही बात कर रहे थे कि सबका एविक्शन टनल से होता है और लोगों को 10–15 मिनट का समय भी दिया जाता है। मगर मृदुल से तो कहा गया कि अभी और यहीं से चले जाओ। इस पर गौरव ने कहा कि मैं तो कह रहा हूं, ये हमारे ग्रुप के साथ ही होता है। आवेज को यहां से निकाला, अभिषेक को भी अचानक भेज दिया और अब मृदुल को यहीं से जाने के लिए कह दिया गया। ऐसा क्यों?
बातचीत के दौरान प्रणित ने गुस्से में कहा कि उनके ग्रुप के टाइम पर पावर दे देते हैं, उन्हें बचा लेते हैं। और हमारे ग्रुप के लिए कोई नहीं सोचता। सच कहूं तो हमारे ग्रुप को तो श्राप मिला है। इस बात पर गौरव ने भी हामी भरते हुए कहा कि हां, सही कहा, हम बस हर बार नुकसान ही झेलते हैं। मृदुल शो के उन कंटेस्टेंट्स में से थे जो घर में शांत स्वभाव और संतुलित सोच के लिए जाने जाते थे। उनके जाने से गौरव-प्रणित ग्रुप अब कमजोर पड़ गया है। फैंस भी सोशल मीडिया पर #BringBackMridul ट्रेंड कर रहे हैं और मेकर्स से इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।






