गौहर खान ने प्रेग्नेंसी में शेयर किया डांस वीडियो
मुंबई: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका सोशल मीडिया पर शेयर किया गया एक डांस वीडियो, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। हालांकि वीडियो में गौहर की खुशी साफ झलक रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, खासतौर पर मुहर्रम के दौरान डांस वीडियो पोस्ट करने को लेकर।
गौहर खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की, जिसमें वह अलका याग्निक और कुमार सानू के गाने ‘तेरे आने से’ पर थिरकती दिखीं। गौहर ने एक प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी और लाइट मेकअप के साथ खुले बालों में नजर आईं। इस वीडियो में गौहर खान अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी खुश और उत्साहित दिख रही थीं।
हालांकि, गौहर की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर नाराजगी देखने को मिली। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए उन्हें मुहर्रम के महीने का ध्यान रखने की नसीहत दी। एक यूजर ने लिखा कि मुहर्रम है, शर्म करो गौहर खान। मुस्लिम बनो। वहीं दूसरे ने कहा कि आपको इस वक्त इबादत करनी चाहिए, न कि डांस। कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि आपको अपने बेबी और सेहत पर ध्यान देना चाहिए, इस तरह की एक्टिविटी ठीक नहीं।
दरअसल, मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना होता है, जिसे मुस्लिम समुदाय एक गंभीर और आध्यात्मिक समय के रूप में मानता है। ऐसे में इस दौरान डांस और मस्ती को लेकर आलोचना होना आम बात है। हालांकि, कुछ लोगों ने गौहर का समर्थन भी किया और कहा कि एक मां का जश्न मनाना गलत नहीं है, जब तक वह अपने धर्म और भावना का सम्मान कर रही हो।
ये भी पढ़ें- तारा सुतारिया का छलका दर्द, बोलीं- बॉलीवुड में आउटसाइडर होना अकेलापन देता है
बता दें कि गौहर खान ने जैद दरबार से दिसंबर 2020 में निकाह किया था। यह कपल पहले से एक बेटे के माता-पिता हैं और अब वे अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। गौहर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली लाइफ, प्रेग्नेंसी और पर्सनल अपडेट्स शेयर करती रहती हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार भी लुटाते हैं।