ये रिश्ता क्या कहलाता है (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ruhi Quits Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पिछले 15 सालों से टीवी का मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अब तक लोगों के दिलों में राज कर रहा है। चार जेनरेशन की कहानी दिखा चुके इस शो ने कई नए चेहरों को एक खास पहचान दिलाई है। जिसमें से एक गर्विता साधवानी का भी नाम शामिल है।
दरअसल, ये रिश्ता क्या कहलाता है की गर्विता साधवानी घर-घर में रूही के किरदार से मशहूर हुई हैं। उन्होंने खूब इस किरदार से फैंस का ध्यान खींचा है। ऐसे में करीब डेढ़ साल तक रूही का किरदार निभाने के बाद अब उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है शो को अलविदा कह दिया है और ये जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपने सफर को याद किया और फैंस का आभार जताया। उन्होंने लिखा कि “डेढ़ साल तक मैंने अपना दिल और आत्मा इस किरदार में झोंक दी। मैंने हमेशा ईमानदारी से रूही को निभाया और इस दौरान बहुत कुछ सीखा। यह मेरी जिंदगी का एक बेहतरीन और सीखने वाला दौर था।”
उन्होंने आगे लिखा, “इस शो ने मुझे न केवल एक बेहतर कलाकार बनाया, बल्कि एक बेहतर इंसान भी। मेरे लिए रूही एक भावना थी जिंदादिल, मानवीय और उतनी ही ग्रे भी। उसके साथ मेरा सफर कभी-कभी अंधेरी सुरंग जैसा लगा, लेकिन आखिर में हमेशा एक उम्मीद की रोशनी नजर आई। है ना थोड़ा पोएटिक?”
इसके बाद एक्ट्रेस ने शो की टीम को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “मैं अपने ‘ये रिश्ता…’ परिवार के लिए दिल से दुआएं देती हूं। शो यूं ही टॉप पर बना रहे और दर्शकों का प्यार पाता रहे। मैं हमेशा तुम सबके लिए उत्साहित रहूंगी। चलो, फिर जल्दी मिलते हैं।”
ये भी पढ़ें- 12 साल बाद रैंपवॉक पर उतरे अक्षय कुमार, दिखाया शाही अंदाज, लोगों ने की तारीफ
साथ ही गर्विता ने स्टार प्लस और शो के निर्माता राजन शाही का भी धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि बीते कुछ महीनों से लोग उनसे लगातार पूछ रहे थे कि क्या वह शो में वापसी करेंगी, लेकिन अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह ‘रूही’ के रूप में दोबारा नजर नहीं आएंगी। हालांकि, उन्होंने शो छोड़ने के कारण का खुलासा नहीं किया है। फिलहाल अब खबरे हैं कि शो की कहानी में नया मोड़ आ सकता है, लेकिन ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।