ईशा कोप्पिकर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Isha Koppikar Ganesh Chaturthi Celebrations: हर साल की तरह इस बार भी 27 अगस्त को पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम मचने वाली है। इस खास मौके के लिए आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने हमेशा की तरह इस बार भी विघ्नहर्ता गणपति बप्पा का अपने घर पर ग्रैंड वेलकम करेंगी।
लेकिन इस साल उनकी गणेश चतुर्थी की तैयारियों में एक खास बदलाव देखने को मिलेगा। आमतौर पर ईशा बप्पा को डेढ़ दिन के लिए घर पर विराजमान करती थीं, मगर इस बार उन्होंने फैसला लिया है कि बप्पा उनके घर पर पूरे तीन दिन तक रहेंगे।
दरअसल, हाल ही में शॉर्ट फिल्म ‘रॉकेटशिप’ में नजर आईं ईशा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “मुझे पता है लोग कहेंगे कि तीन दिन के लिए गणपति लाने का कोई नियम नहीं है, लेकिन मैं तो यही करूंगी। मैं अपनी बेटी रियाना के साथ अकेली रहती हूं। डेढ़ साल पहले नए घर में शिफ्ट हुई हूं और पिछले साल सबकुछ मैंने अकेले संभाला था। इतने डेकोरेशन और पूजा-पाठ के बाद लगता है जैसे बप्पा आते ही तुरंत विदा हो जाते हैं। तीन दिन तक रहेंगे तो दोस्त और परिवार वाले भी आ पाएंगे और बप्पा के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा।”
ईशा कोप्पिकर ने बातचीत में आगे कहा कि इस बार उन्होंने घर के डेकोरेशन की थीम ‘बागबान’ रखी है और बताया कि वह घर को गार्डन जैसा बनाएंगी ताकि बप्पा को हर वक्त अपने पास महसूस कर सकें।
इसके साथ ही ईशा ने गणेशोत्सव से जुड़ी बचपन की यादों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि जिस कॉलोनी में वह बड़ी हुईं, वहां पंडाल में गणपति की स्थापना होती थी। स्कूल से लौटकर वह तुरंत वहां कार्यक्रमों की रिहर्सल में जुट जाती थीं। बप्पा के आने से पहले वह अपनी मां के साथ बैठकर नारियल रंगने का काम करती थीं और यह परंपरा आज भी जारी है।
ये भी पढ़ें- दिव्या खोसला की ‘एक चतुर नार’ के ट्रेलर रिलीज डेट से उठा पर्दा, नील नितिन मुकेश संग जमेगी कमेस्ट्री
ईशा की बेटी रियाना उन्हें गणेशोत्सव में डांस करते हुए देखकर हैरान रह जाती है। ईशा हंसते हुए कहती हैं कि “रियाना थोड़ी शर्मीली है, जबकि मैं पूरी तरह बिंदास।” उन्होंने आगे बताया कि उनका इस त्योहार से इतना गहरा लगाव इसलिए भी है क्योंकि वह गणपति विसर्जन के दिन ही पैदा हुई थीं। इसी वजह से उनका नाम ईशा रखा गया, जिसका अर्थ देवी होता है बिल्कुल वैसे ही जैसे गणेश जी की मां पार्वती।
बता दें, ईशा कोप्पिकर ने बप्पा की स्थापना का एक पुराना वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है, जिसमें वह पूरे उत्साह और भक्ति भाव से गणपति बप्पा का स्वागत करती नजर आ रही हैं।