मनपा और पुलिस की गणेशोत्सव मंडलों से अपील (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Environment-Friendly Ganeshotsav: गणेशोत्सव की तैयारियों को लेकर जहां विसर्जन आदि की व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इसे पर्यावरणपूरक मनाने का दायित्व निभाने की अपील भी महानगर पालिका और पुलिस विभाग की ओर से गणेशोत्सव मंडलों से की जा रही है। मंगलवार को महल स्थित सुरेश भट सभागृह में गणेशोत्सव मंडल और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक ली गई।
मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी और पुलिस आयुक्त रवीन्द्र सिंघल ने सभी स्वयंसेवकों को सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में इसे स्वीकार कर प्रतिबद्धता दिखाने की अपील भी की। संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी., नागपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनि, अतिरिक्त आयुक्त अजय चारठनकर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शिवाजी राठौड़, वसंत परदेशी, पुलिस उपायुक्त निकेत कदम, उपायुक्त शशिकांत सातव, अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रवीण माहिरे आदि उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि शहर में 27 अगस्त से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है। गणेशोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों से अनुमति प्राप्त करने, सामाजिक समरसता बनाए रखने, सामाजिक जागरूकता पैदा करने, विसर्जन के संबंध में पुलिस को पूर्व सूचना देने, विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे की आवाज नियंत्रित करने और जुलूस के दौरान अश्लील गाने बजाने पर रोक लगाने का ध्यान रखने की अपील भी की।
पिछले दो वर्षों से महानगरपालिका सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों के लिए अनुमति प्राप्त करने में कोई परेशानी या कठिनाई न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एक ऑनलाइन अनुमति प्रणाली लागू कर रही है। उपायुक्त मिलिंद मेश्राम ने बताया कि यदि गणेशोत्सव मंडल के पदाधिकारी महानगरपालिका की वेबसाइट पर क्लिक करते हैं, तो गणेश मंडलों का पंजीकरण और अन्य अनापत्ति प्रमाण पत्र उसी समय उपलब्ध हो जाएंगे। जिन गणेश मंडलों ने पिछले वर्ष पंजीकरण कराया है। उन्हें फिर से पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं होगी।
ये भी पढ़े: स्वतंत्रता दिवस पर्व के लिए ऐतिहासिक भवनों में रोशनाई, भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत रंगोली प्रदर्शनी