मुंबई: सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘Gadar 2’ बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है। इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। अब इसने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने चौथे हफ्ते में भी सबसे तेज 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये रिकॉर्ड ‘Gadar 2’ ने केवल 24 दिन में ब्रेक किया, जबकि पठान को 500 करोड़ कमाने में 28 लग गए थे। इसी के साथ फिल्म ने ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। ‘बाहुबली 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 34 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
बता दें कि सनी देओल की फिल्म ‘Gadar 2’ को थिएटर में अब भी भरपूर ऑडियंस मिल रही है। बात करें 24वें दिन की तो शुरूआती रुझान की मानें तो फिल्म ने संडे को 8 करोड़ का बिजनेस किया है। अगर रविवार के आंकड़े को मिला लिया जाए तो फिल्म का कलेक्शन 500 करोड़ के पार पहुंच गया है। यानी फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 501.37 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही है। ‘Gadar 2’ 11 अगस्त, 2023 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2001 की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल रही थी।