फातिमा सना शेख (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी दो अपकमिंग फिल्मों ‘मेट्रो इन दिनों’ और ‘आप जैसा कोई’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया, जिसने उनके फैंस को भावुक कर दिया है। फातिमा ने बताया कि वो मिर्गी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और एक बार उन्हें फ्लाइट में एक के बाद एक कई दौरे पड़े, जिससे उन्हें न सिर्फ स्वास्थ्य झटका लगा, बल्कि उन्हें अपनी शूटिंग भी कैंसल करनी पड़ी।
‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ के साथ बातचीत में फातिमा ने इस दर्दनाक अनुभव को शेयर किया। फातिमा सना शेख ने कहा कि मैं अमेरिका की यात्रा पर थी और दुबई की फ्लाइट में थी, जब मुझे एक के बाद एक कई दौरे पड़े। एयरपोर्ट पर मुझे अस्पताल ले जाया गया, दवाएं दी गईं, लेकिन दौरे रुक नहीं रहे थे। आखिरकार मुझे हाई डोज दवाएं दी गईं।
इस घटना ने फातिमा की जिंदगी में बहुत कुछ बदल दिया। उन्होंने कहा कि वो उस वक्त दो फिल्मों पर काम कर रही थीं, लेकिन उन्हें शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी। इस दौर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बिस्तर से उठ नहीं पा रही थी, जब कोई शूटिंग के लिए बुलाता तो रो पड़ती थी। लगा कि यह अब मेरी सच्चाई है। फातिमा ने मिर्गी से जूझ रहे दूसरे मरीजों के संघर्ष पर भी बात की। उन्होंने बताया कि कई बच्चे इस बीमारी के कारण शिक्षा, दवाइयों और मूलभूत सुविधाओं से पीछे रह जाते हैं। फातिमा ने कहा कि समाज में अभी भी इसे लेकर बहुत धब्बा और गलतफहमी हैं।
ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना ने अनाउंस की नई फिल्म, दमदार लुक में किया फैंस को सरप्राइज
वर्कफ्रंट की बात करें तो फातिमा अनुराग बसु की निर्देशित फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नज़र आएंगी, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं नेटफ्लिक्स पर आने वाली उनकी फिल्म ‘आप जैसा कोई’ 11 जुलाई से स्ट्रीम होगी, जिसमें वो आर. माधवन के साथ नजर आएंगी।