रश्मिका मंदाना ने अनाउंस की नई फिल्म
मुंबई: इंडिया की स्वीटहार्ट कही जाने वाली रश्मिका मंदाना ने हाल ही में कुबेरा और पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। अब उन्होंने गुरुवार सुबह फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया हैं। इस वक्त की बॉक्स ऑफिस क्वीन ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है, जिसमें वो एक दमदार और अब तक कभी न देखे गए अवतार में नजर आने वाली हैं।
पोस्टर में रश्मिका मंदाना एक दमदार और निडर अवतार में नजर आ रही हैं, हाथ में भाला लिए हुए। अपने इस पहले लुक को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि आप सबको आखिरकार दिखा पा रही हूं कि हम किस पर इतनी मेहनत कर रहे थे। ये रश्मिका आपने पहले कभी नहीं देखी होगी और मैं बेहद एक्साइटेड हूं। पोस्टर पर लिखा कि Rashmika Unleashed। रश्मिका मंदाना के इस नए अंदाज पर एकदम सही बैठ रहा है।
इस प्रोजेक्ट को ‘अनफॉर्मूला फिल्म्स’ नाम के प्रोडक्शन हाउस का साथ मिला है। ऐसे में, अब सबकी नजरें शुक्रवार पर टिकी हैं और फैंस को जानने की बेसब्री है कि आखिर रश्मिका के इस धमाकेदार अवतार में क्या खास होने वाला है। रश्मिका मंदाना की फिल्म कुबेर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का इसका सीधा मुकाबला आमिर खान की फिल्म ‘सीतारे जमीन पर’ से हो रहा है।
ये भी पढ़ें- नव्या नंदा ने सोने से जड़ा ब्लाउज और लाल साड़ी में बिखेरा जलवा, दिए दिलकश पोज
रश्मिका मंदाना की फिल्म कुबेरा ने रिलीज के पहले दिन 14.75 करोड़ कमाए थे। अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुबेर’ ने रिलीज के छठे दिन 4.03 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘कुबेर’ की 6 दिनों की कुल कमाई 65.28 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म ने रिलीज के महज 6 दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
कुबेर में रश्मिका मंदाना के साथ नागार्जुन, धनुष , जिम सर्भ और दलीप ताहिल ने अहम रोल प्ले किया है। फिल्म की जान धनुष का शानदार अभिनय है। कुल मिलाकर, आगे कोई बड़ी रिलीज नहीं होने के कारण, यह उम्मीद की जा सकती है कि नागार्जुन स्टारर ये फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी ऑक्यूपेंसी के साथ ज्यादा दिनों तक टिक सकती है।