फराह खान (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान आज 60 साल की हो रहीं हैं। फराह खान बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध नृत्य निर्देशिका और फिल्म निर्देशिका हैं। फराह खान का जन्म 9 जनवरी 1965 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता, कामरान खान, एक स्टंटमैन से अपनी करियर की शुरुआत करके एक फिल्म निर्माता बने। फराह ने आज तक 90 से अधिक फिल्मों में कोरियोग्राफी किया है। फराह ने ‘मैं हूं ना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी बड़ी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।
फराह खान ने इसके अलावा तमिल फिल्में और मैरीगोल्ड: एन एडवेंचर इन इंडिया, मॉनसून वेडिंग, बॉम्बे ड्रीम्स और चीनी फिल्में शायद लव और कुंग फू योगा जैसी इंटरनेशनल फिल्मों में भी काम कर चुकीं हैं। एक फिल्म निर्देशक के रूप में, उन्होंने अपनी पहली फिल्म मैं हूं ना जो की साल 2004 और उनकी दूसरी फिल्म ओम शांति ओम साल 2007 में रिलीज़ हुई थी इन फिल्मों के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला है और फिर तीस मार खान और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।
फराह खान ने साल 2004 में अपने से नौ साल छोटे एडिटर और डायरेक्टर शिरीष कुंदर से शादी कर लिया था। हालांकि कपल को लेकर मीडिया पर कई तरह की बाते हुई लेकिन फराह और शिरीष दोनों को ही इस बात से फर्क नहीं पड़ता। फराह-शिरीष ने पहले रजिस्टर्ड मैरिज की और फिर साउथ इंडियन स्टाइल से शादी की और मुस्लिम रीतिरिवाज से निकाह किया।
फराह खान ने शादी के बाद बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक शानदार पार्टी को भी होस्ट किया था। फराह ने 2008 में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था जिनमें से एक लड़का और दो लड़कियां हैं। शादी के बाद से ही फराह और शिरीन ने जान -ए-मन, ओम शांति ओम और तीस मार खान जैसी फिल्मों में साथ काम किया।
ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर का नया हेयरस्टाइल देख फैंस बोले- स्त्री की चोटी कट गई…