अक्षय कुमार (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Akshay Kumar Advice New Actor: अहमदाबाद में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर उन्होंने नए कलाकारों के लिए कई अहम सुझाव दिए, जो इंडस्ट्री में कदम रखने वाले किसी भी कलाकार के लिए सीखने योग्य हैं।
स्टेज से अक्षय कुमार ने साफ कहा, “किसी भी निर्माता के साथ तीन फिल्मों का करार मत करो।” उन्होंने बताया कि क्यों यह नए कलाकारों के करियर के लिए सही नहीं है। अक्षय ने उदाहरण देने के लिए सभी से आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ देखने की सलाह दी। उनका मानना है कि इस सीरीज से नए कलाकार समझ सकते हैं कि किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है और किन निर्णयों से बचना चाहिए।
अक्षय ने आगे कहा, “आपने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ देखा होगा। इस सीरीज में हमारे हीरो को किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ा, यह साफ दिखाई देता है। नए कलाकारों को आजादी दी जानी चाहिए। उन्हें अलग-अलग प्रोजेक्ट्स का अनुभव लेना चाहिए। अगर वे सही हैं तो वापस जरूर आएंगे।” यह सुनकर अवॉर्ड शो के को-होस्ट करण जौहर और शाह रुख खान दोनों हंस पड़े।
वेब सीरीज में नए कलाकार आसमान सिंह की कहानी दिखाई गई है, जो बॉलीवुड में नाम कमाने का सपना देखता है। अक्षय ने इसे उदाहरण के तौर पर पेश किया और नए कलाकारों को समझाया कि स्वतंत्रता और सही विकल्पों का महत्व कितना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- Filmfare में छाया ‘राज-सिमरन’ का जादू, DDLJ गाने पर थिरके शाहरुख-काजोल, आईकोनिक सीन ने जीता दिल
इसके अलावा अक्षय कुमार ने अपने करियर के अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि पैसा, पैसे को आकर्षित करता है। किसी भी काम को बड़ा या छोटा मत समझो। कई बार मुझे किसी फिल्म की कहानी पसंद आती है, लेकिन रोल छोटा होता है। फिर भी मैं वह फिल्म करता हूं क्योंकि मुझे पता होता है कि फिल्म अच्छी है और मैं इसके जरिए इतिहास का हिस्सा बन सकता हूं।” साथ ही अक्षय ने अनुशासन और मेहनत पर भी जोर दिया। उनका मानना है कि यही नए कलाकारों को लंबे समय तक इंडस्ट्री में टिकने और सफलता हासिल करने में मदद करता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)