Farah Khan Commented On Holi As Chhapri Logon Ka Tyohar Users Ask Her About Eid Festival
Farah Khan: होली से पहले फराह खान को मिल रहे ताने, छपरी लोगों का त्यौहार वाले बयान पर फूट रहा गुस्सा
Farah Khan On Holi: होली से कुछ समय पहले फराह खान ने होली को छपरी लोगों का त्योहार बताया था। उनके उस बयान की खूब आलोचना हुई थी, अब होली से ठीक पहले उन्हें ताना दिया जा रहा है।
ईद कैसे लोगों का त्यौहार है? फराह खान से होली के बयान पर पूछ रहे यूजर्स
Follow Us
Follow Us :
Farah Khan On Eid: फराह खान ने कुछ समय पहले होली को छपरी लोगों का त्योहार बताकर लोगों की नाराजगी मोल ले ली थी। सोशल मीडिया पर उनके उस बयान की जमकर आलोचना की गई, तो अब होली से ठीक पहले सोशल मीडिया पर ही उन्हें जमकर ताना दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके पोस्ट में कमेंट करके उन्हें बता रहे हैं कि होली आ गई, उनसे पूछा जा रहा है कि उनका फेवरेट त्यौहार कौन सा है। ईद भी नजदीक आ रही है, ऐसे मौके पर ईद का भी जिक्र सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या वह भी छपरी लोगों का त्यौहार है।
सोशल मीडिया पर फराह खान ने एक पोस्ट साझा की है। पोस्ट दो दिन पुरानी है। इस पोस्ट में वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो के जज के साथ नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, माय हैप्पी प्लेस, विद हैप्पी पीपल। पोस्ट भले ही दो दिन पुरानी हो लेकिन इस पर भर भर के कॉमेंट्स आ रहे हैं। पोस्ट से रिलेटेड सवाल जवाब तो इसमें कम ही हैं। होली पर दिए गए फराह खान के बयान को लेकर यूजर्स का गुस्सा कमेंट में साफ नजर आ रहा है।
इस पोस्ट में आए कमेंट में उनसे होली पर किए गए कमेंट के बारे में सवाल पूछा जा रहा है कि वह किसी और धर्म के त्यौहार को लेकर बेतुकी बातें टीवी पर क्यों करती हैं। इतना ही नहीं उनसे यह भी पूछा जा रहा है कि होली छापरी लोगों का त्यौहार है, तो ईद कैसे लोगों का त्यौहार है। सोशल मीडिया पर आ रहे कॉमेंट में उनसे यह भी पूछा गया है कि आपका पसंदीदा त्योहार कौन सा है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की होली के नजदीक आते ही लोगों ने फराह खान पर ताना कसना शुरू कर दिया है। इसी महीने आखिरी तारीख को ईद भी होने वाली है। ऐसे में उनसे ईद को लेकर भी सवाल पूछा जा रहा है।
Farah khan commented on holi as chhapri logon ka tyohar users ask her about eid festival