रहस्यमयी परिस्थिति में रोहित बासफोर की मौत
Rohit Basfor Died: लोकप्रिय वेब सीरीज फैमिली मैन 3 में काम कर चुके अभिनेता रोहित बासफोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रोहित के परिवार ने इस मौत को हत्या बताया है और इस मामले में जांच की मांग की है। रोहित के परिवार ने आरोप लगाया है कि यह दुर्घटना में हुई मौत नहीं बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर गए थे। रविवार की दोपहर अचानक उनका फोन बंद हो गया और बाद में उनके मौत की खबर आई। रोहित के परिवार ने बताया है कि कुछ दिन पहले ही रोहित का पार्किंग को लेकर एक विवाद हुआ था, उन्हीं लोगों पर परिवार को रोहित की हत्या का संदेश है।
इस मामले में रोहित के परिवार की तरफ से बयान दिया गया है कि रोहित का हाल ही में कुछ लोगों के साथ पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। उस इस विवाद में रंजीत बासफोर, अशोक बासफोर और धरम बासफोर ने रोहित को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद अचानक से एक जिम के मालिक ने उन्हें पिकनिक के लिए बुलाया और फिर इस हादसे की खबर आई। परिवार ने मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए ताकि मौत की असली वजह पता चल सके।
ये भी पढ़ें- जाट फिल्म के बाद बॉर्डर 2 की तैयारी में जुटे सनी देओल, देहरादून में हो रही शूटिंग
रोहित बासफोर मूल रूप से असम के रहने वाले हैं और उन्होंने कुछ महीने पहले ही वेब सीरीज की शूटिंग कंप्लीट की है। इस सिलसिले में वह मुंबई आए थे, लेकिन कुछ महीने पहले वह वापस असम लौट गए थे। रविवार करीब दोपहर साढ़े 12 बजे वह दोस्तों के साथ गरभंगा जंगल में पिकनिक मनाने निकले थे। दोपहर को अचानक उनका फोन बंद हो गया, तो परिवार की चिंता बढ़ने लगी, बाद में रोहित के मौत की खबर सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रोहित के सिर, चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान हैं, जो संदेह पैदा करते हैं। पुलिस ने शुरुआत में इसे दुर्घटना मान लिया था, लेकिन परिवार के आरोपों बाद अब पुलिस मामले की जांच में गहराई से जुट गई है।