काजोल फिल्म मां (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘शैतान’ के यूनिवर्स से जुड़ी अगली पेशकश ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में लीड रोल निभाया है काजोल ने, और उनकी दमदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है। रिलीज के साथ ही फिल्म की कमाई और इसका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है।
दिलचस्प बात यह है कि ‘मां’ ने उस समय थिएटर्स में दस्तक दी है जब एक तरफ बिग बजट और मल्टीस्टारर फिल्म ‘कन्नप्पा’ रिलीज हुई है और दूसरी तरफ आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ पहले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। बावजूद इसके, ‘मां’ दर्शकों को थियेटर तक लाने में सफल रही है और इसका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन सराहनीय रहा है।
काजोल की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘मां’ ने रिलीज के पहले दि न4.65 करोड़ रुपये की शुरुआत की। वहीं, दूसरे दिन रात 8:05 बजे तक फिल्म ने 4.2 करोड़ रुपये और कमा लिए थे, जिससे दो दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 8.85 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। हालांकि, यह डेटा सैक्निल्क का प्रारंभिक आंकड़ा है और इसके फाइनल कलेक्शन में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
इतना ही नहीं, फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट में भी अच्छी पकड़ बनाई है। सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मां’ ने एक दिन में वर्ल्डवाइड 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा फिल्म की बढ़ती पॉपुलैरिटी और दर्शकों की दिलचस्पी को दर्शाता है।
‘मां’ ने इन फिल्मों को पछाड़ा
खास बात यह है कि ‘मां’ ने सिर्फ दो दिन में ही 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। जिन फिल्मों के रिकॉर्ड टूटे हैं उनमें शामिल हैं जिसमें ‘लवयापा’ (6.85 करोड़), ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ (5.32 करोड़), ‘बैडऐस रविकुमार’ (8.38 करोड़), ‘केसरी वीर’ (1.53 करोड़), ‘कंपकंपी’ (1.5 करोड़) और ‘फुले’ (6.85 करोड़)। यहां तक कि ‘चिड़िया’ और ‘द भूतनी’ जैसी फिल्मों के कलेक्शन से भी यह आगे निकल चुकी है।
ये भी पढ़ें- शेफाली की मौत पर वायरल हुआ पारस छाबड़ा का पुराना VIDEO, की थी ये भविष्यवाणी!
अब नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या यह फिल्म अर्जुन कपूर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (10.35 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ देगी। ‘मां’ का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसे जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। काजोल के साथ रोनित रॉय भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।