ईशा देओल (सौजन्य: सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल का जन्म 2 नवंबर 1981 को हुआ था। ईशा देओल आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। ईशा देओल एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी हैं। ईशा देओल को अपने डेब्यू फिल्म में फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। हालांकि, ईशा देओल को स्टार किड होने का फायदा नहीं मिला। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानें उनके करियर और लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें।
ईशा देओल ने ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। पहली फिल्म के लिए ईशा देओल ने बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया था। हालांकि, ईशा को सफलता के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। स्टार किड होने के बावजूद ईशा को अपने करियर में डाउन फॉल देखना पड़ा। एक्ट्रेस की ‘न तुम जानो न हम’, ‘क्या दिल ने कहा’, ‘कुछ तो है’ और ‘चुरा लिया है तुमने’ जैसी कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप रहीं। हालांकि, एक्ट्रेस ने कभी भी हार नहीं मानी।
ये भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन ने रचा इतिहास
ईशा देओल ने मणि रत्नम की फिल्म युवा में उनकी परफॉर्मेंस को सराहा गया। ईशा को असली लाइमलाइट यशराज की फिल्म धूम से मिली थी। इसमें पहली बार उन्होंने बोल्ड किरदार निभाया था। इस फिल्म में ईशा देओल ने अपनी पुरानी छवि को तोड़ दिया था। ईशा का गाना काफी मशहूर रहा। इसके अलावा, वो करण जौहर की फिल्म काल में भी दिखाई जा चुकी हैं। ईशा ना सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं, बल्कि अपनी मां हेमा मालिनी की तरह बेहतरीन डांसर भी हैं। कई बार ईशा अपनी मम्मी और बहन अहाना के साथ स्टेज परफॉर्मेंस भी दे चुकी हैं।
ईशा देओल अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। साल 2005 में ईशा की एक कंट्रोवर्सी काफी तेजी से मीडिया में फैली थी। दरअसल, ईशा और अमृता फिल्म प्यारे मोहन की शूटिंग कर रही थीं। इसी शूटिंग के दौरान ईशा और अमृता में किसी बात को लेकर बहस छिड़ी, जिसके चलते ईशा ने अमृता को थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि, बाद में अमृता ने ईशा से माफी भी मांगी थी।