रवि किशन फिर से बिग बॉस में मचाएंगे धमाल
मुंबई: पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भोजपुरी एक्टर और सांसद रवि किशन एंट्री लेने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में रवि किशन की क्या भूमिका होगी, इस पर बाद में पर्दा उठेगा। हो सकता है कि वे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आ रहे हों। यह भी हो सकता है कि वे कुछ दिनों के लिए बिग बॉस हाउस में गेस्ट कंटेस्टेंट बनकर रह सकते हैं।
बता दें कि सलमान हर शनिवार और रविवार को शो होस्ट करते हैं। फिलहाल उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्रोई की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही है। इसके अलावा उनकी फिल्म सिकंदर की भी शूटिंग जारी हैं। रवि किशन बिग बॉस सीजन 1 में कंटेस्टेंट बन आए थे। रवि किशन फाइनल तक भी पहुंचे थे। वहीं रवि किशन बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के एक एपिसोड में बतौर गेस्ट होस्ट बनकर पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें- इलियाना डिक्रूज का बर्फी के बाद शुरू हुआ था डाउनफॉल, इस वजह से डूबा करियर
हाल ही में बिग बॉस के घर में चाहत और अविनाश के लिए पैरेंट-टीजर मीटिंग रखी है। इसमें अविनाश की मां और चाहत की मां पहुंची हैं। इस दौरान चाहत की मम्मी अविनाश पर काफी भड़कते हुए नजर आई हैं। दूसरी और अविनाश की मां ने अपने बेटे का पक्ष लेते हुए कहा कि अविनाश ने जो भी किया सब सही किया है। वहीं, सलमान खान ने करणवीर को ननदवीर मेहरा कहकर बुलाया था।
करणवीर के अलावा सलमान खान ने अविनाश के रवैये पर भी सवाल उठाया था। सलमान खान ने अविनाश को पूछा था कि आप इस घर के भगवन है? स्ट्रेट फॉरवर्ड और असभ्य होने के बीच एक लाइन होती है। आपने वह लाइन पार कर ली है। नाम आपका अविनाश है पर आप खुद अपना विनाश कर देंगे। इस वीकेंड के वार में सलमान खान गुस्से में दिखाई दिए थे।