गौहर खान (फोटो-सोशल मीडिया)
Gauahar Khan Birthday Special Story: बॉलीवुड और छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा गौहर खान आज अपनी खूबसूरती और टैलेंट के लिए किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। गौहर खान आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही है। 23 अगस्त 1983 को पुणे में जन्मी गौहर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने मनीष मल्होत्रा, रितु कुमार और नीता लुल्ला जैसे नामी डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया।
गौहर खान ने 2002 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और चौथे स्थान पर रहीं। यही से उनके करियर का नया सफर शुरू हुआ। गौहर खान ने बॉलीवुड में डेब्यू 2009 में फिल्म ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ से किया। हालांकि, उन्हें असली पहचान 2012 में आई फिल्म ‘इशकजादे’ से मिली। इस फिल्म के गानों ‘छोकरा जवां रे’ और ‘झल्ला वाला’ में उनके डांस ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया। इसके बाद गौहर कई फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रहीं, जिनमें ‘बेगम जान’ और ‘तांडव’ खास तौर पर चर्चा में रही।
गौहर खान का करियर जितना दिलचस्प रहा है, उनकी लव लाइफ भी उतनी ही सुर्खियों में रही। बताया जाता है कि साल 2003 में उनका नाम डायरेक्टर साजिद खान के साथ जुड़ा था और दोनों ने गुपचुप सगाई भी की थी। हालांकि, कुछ निजी कारणों की वजह से यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए। इसके बाद गौहर का नाम टीवी एक्टर कुशल टंडन के साथ भी जुड़ा। दोनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजदीक आए थे, लेकिन शो खत्म होने के बाद उनका रिश्ता भी टूट गया।
ये भी पढ़ें- चिराग पासवान संग फोटो शेयर कर RJ महवश ने दी ट्रोलर्स को धमकी, बोलीं- घर से उठवा लूंगी
आखिरकार गौहर खान की जिंदगी में जैद दरबार की एंट्री हुई। दोनों की पहली मुलाकात एक ग्रोसरी स्टोर में हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी कर ली। आज गौहर और जैद अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं और हाल ही में दोनों माता-पिता भी बने हैं। गौहर खान का सफर इस बात की मिसाल है कि मेहनत और आत्मविश्वास से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। चाहे प्रोफेशनल करियर हो या पर्सनल लाइफ, गौहर ने हर मोड़ पर खुद को साबित किया है।