इमरान हाशमी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: इमरान हाशमी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता में से एक हैं। एक्टर ‘मर्डर’ और ‘अक्सर’ जैसी कई फिल्में दी हैं। लेकिन इन फिल्मों के बाद इमरान को सीरियल किसर का टैग मिल गया था। ऐसे में अब हाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू में ‘सीरियल किसर’ का टैग मिलने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। साथ ही कहा कि एक वक्त था, जब अभिनेता इससे काफी परेशान हो गए थे।
दरअसल, जब भी इमरान हाशमी का नाम आता है, तो लोगों के दिमाग में उनकी पिछली ‘सीरियल किसर’ वाली इमेज आ जाती है। क्योंकि फिल्म में कुछ बोल्ड सीन्स की वजह से इमरान हाशमी को फैंस ने सीरियल किसर का टैग दिया था। लेकिन अब अभिनेता को सुनने में बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है।
अभिनेता हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में इमरान हाशमी थे। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सीरियल किसर के टैग से परेशान हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि “एक समय था जब मैं चाहता था कि लोग मुझे थोड़ा गंभीरता से लें, तो मुझे थोड़ा गुस्सा आता था। देखिए मेरे करियर का एक बड़ा हिस्सा 2003 से 2012 तक इमेज को इस तरह से दबाया गया था कि वो एक लेबल बन गया था, वो मार्केटिंग में इस्तमाल किया जाता था।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इमरान हाशमी ने आगे कहा कि “हर फिल्म में बिना वजह चीजें डाली जाती थीं और मीडिया में भी जब एक टैग लाइन आती थी तो मेरे नाम से पहले वो टैग आता था ‘सीरियल किसर।’ लेकिन यह टैग मेरी खुद की देन है क्योंकि ये मैंने खुद को दिया है और इसके लिए तो मैं किसी और को ब्लेम भी नहीं कर रहा हूं। लेकिन मुझे ऐसा लगता कि जब आप वो फेज में होते हैं, जहां पर वो फिल्में चलती हैं, फिर जब आप अपने अगले फेज में जाना चाहते हैं। आप चाहते हो कि लोग आपको बतौर एक्टर सीरियस लें।”
इमरान हाशमी ने कहा, “आप उन फिल्मों को करने की कोशिश करते हैं जहां पर वो अलग पहलू लोगों को नजर आए लेकिन उसको देख कर वो भी फिर से उसी टैग पर आ जाते हैं कि अच्छा इसमें तो ये नहीं था। यार में कुछ और प्रेजेंट कर रहा हूं। मैं एक एक्टर हूं। मेरा काम है अलग-अलग किरदार आपके सामने पेश करना और आप फिर भी वही घिसी पिटी बातें ला रहे हो। वो कभी-कभी इस बात के साथ चिढ़ जाता था लेकिन मैं बहुत चिल रहा था। इतना कुछ प्रॉब्लम नहीं है।”