ओजी से इमरान हाशमी का तेलुगु डेब्यू
Emraan Hashmi makes Telugu Debut: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान हाशमी अब तेलुगु सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। इमरान हाशमी की डेब्यू फिल्म ‘ओजी’ 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में वह पहली बार साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इमरान हाशमी ने अपने तेलुगु डेब्यू को लेकर खास उत्साह जताया है।
इमरान हाशमी ने कहा कि जब मुझसे इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया तो मैं बेहद खुश था। यह मेरी पहली तेलुगु फिल्म है और उससे भी बड़ी खुशी की बात यह है कि मुझे सुपरस्टार पवन कल्याण से ऑनस्क्रीन टक्कर लेने का मौका मिला। इससे बेहतर डेब्यू और क्या हो सकता है। उन्होंने आगे बताया कि निर्देशक सुजीत और पूरी टीम के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।
इमरान ने कहा कि उन्हें अपने किरदार का हर पहलू पसंद आया, चाहे वह डायलॉग हो, लुक हो या फिर स्टाइल। हाल ही में ‘ओजी’ का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें इमरान हाशमी एक खतरनाक अपराधी के रूप में दिखाई दिए। उनका इंटेंस लुक और डायलॉग डिलीवरी फैंस को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज और श्रीया रेड्डी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं और संगीत का जिम्मा थमन एस ने संभाला है। ‘ओजी’ को मोंक फिल्म्स और वाइब्रेंट विस्टा एंटरटेनमेंट्स डिस्ट्रीब्यूट करेगी। खास बात यह है कि इसे उत्तर भारत और नेपाल में भी रिलीज किया जाएगा। इमरान हाशमी को आखिरी बार ‘ग्राउंड जीरो’ में देखा गया था। अब उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइनअप में हैं। इनमें सबसे चर्चित है ‘आवारापन 2’, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अपने जन्मदिन पर इमरान ने इसके सीक्वल की आधिकारिक घोषणा की थी।
इसके अलावा वह अदिवी शेष की एक्शन स्पाई थ्रिलर ‘जी2’ में भी नजर आएंगे, जो ‘गुडाचारी’ का सीक्वल है। इस फिल्म में अदिवी शेष अपनी पिछली भूमिका को दोहराएंगे। कुल मिलाकर, ‘ओजी’ के जरिए इमरान हाशमी का साउथ सिनेमा में डेब्यू बेहद खास होने वाला है और फैंस उन्हें पवन कल्याण संग स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैं।