Emergency Ott Revenue Kangana Ranaut Film On Netflix Digital Rights 80 Crore
Emergency OTT Revenue: OTT की कमाई ने रख ली लाज, इमरजेंसी के चक्कर में बिक गया था कंगना का घर
Emergency OTT Revenue: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। फिल्म बजट भी नहीं वसूल पाई थी, लेकिन ओटीटी की कमाई ने फिल्म और कंगना दोनों की लाज रख ली है।
इमरजेंसी के चक्कर में बिक गया था कंगना का घर, OTT की कमाई ने रख ली लाज
Follow Us
Follow Us :
Emergency OTT Revenue:कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर फिल्म साबित हुई। फिल्म 60 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई थी लेकिन इसका ऑल टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25 करोड़ 85 लाख रुपए पर ही सिमट कर रह गया था। लेकिन फिल्म ने ओटीटी के लिए बिके राइट्स पर तगड़ी कमाई की है। खबर के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स को 80 करोड़ रुपए में खरीदा है। आपको बता दें कि इस फिल्म के चक्कर में कंगना रनौत का घर बिक गया था।
कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म 17 जनवरी 2025 को यानी इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई। 60 करोड़ की बजट वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 26 करोड़ रुपए की कमाई की, लेकिन अब इसने ओटीटी राइट्स बेचने के बाद 80 करोड़ रुपए का और मुनाफा हासिल कर लिया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कंगना रनौत को फिल्म को लेकर जो नुकसान हुआ था उसकी भरपाई हो गई है।
फिल्म को बचाने के लिए कंगना रनौत ने अपने घर को 32 करोड़ रुपए में बेच दिया था। कंगना रनौत ने साल 2017 में वह घर 20 करोड़ 70 लाख रुपए में खरीदा था। एक्ट्रेस ने बताया कि इमरजेंसी के चक्कर में बंगले पर लोन हो गया था। 27 करोड़ रुपए का लोन था। कंगना इस बंगले को अपने प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस की तरह इस्तेमाल कर रही थी। इमरजेंसी फिल्म विवादों में घिर गई थी। इस वजह से फिल्म को लेकर शुरुआती दौर में ही कंगना को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन कहा जाता है ना अंत भला तो सब भला, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कंगना रनौत का इमरजेंसी फिल्म को लेकर अंत भला हुआ है।
Emergency ott revenue kangana ranaut film on netflix digital rights 80 crore