आवेज दरबार, एल्विश यादव (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Awez Darbar Eviction: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित शो बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीजन में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। ताजा वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए काफी ड्रामेटिक रहा, क्योंकि इस बार शो से लोकप्रिय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आवेज दरबार को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उनके एविक्शन ने न केवल दर्शकों को बल्कि उनके करीबी दोस्तों को भी हैरान कर दिया।
आवेज के एविक्शन से सबसे ज्यादा नाराजगी यूट्यूबर एल्विश यादव ने जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने मेकर्स के फैसले पर सवाल खड़े किए। एल्विश ने कहा,
“मुझे अभी पता चला कि आवेज शो से बाहर हो गए हैं। ये बिल्कुल अनफेयर है। उन्होंने गौहर खान को शो में बुलाया ताकि वो आवेज को उनके गेम के बारे में समझा सके, तो फिर एविक्शन क्यों किया गया? मुझे ये फैसला बिल्कुल सही नहीं लगा। आवेज को और समय मिलना चाहिए था।”
इस वीकेंड के वार में बिग बॉस की विनर रह चुकीं गौहर खान भी शो का हिस्सा बनीं। गौहर, आवेज के भाई की पत्नी हैं और खासतौर पर उन्हें सपोर्ट करने के लिए घर में आई थीं। शो के दौरान उन्होंने आवेज को गेम स्ट्रॉन्ग खेलने की सलाह दी और साथ ही कंटेस्टेंट्स अमाल और बशीर पर निशाना साधा। गौहर ने अमाल को डबल फेस्ड कहा और आवेज को सलाह दी कि उन्हें अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए। हालांकि, आवेज इन सारी कोशिशों के बावजूद शो से बाहर हो गए।
ये भी पढ़ें- Asia Cup में टीम इंडिया की जीत पर साउथ सुपरस्टार्स चिरंजीवी से मोहनलाल तक ने कहा- ये गर्व का पल है
शो की शुरुआत में आवेज ने अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर के साथ एंट्री ली थी। दोनों की जोड़ी से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन नगमा जल्दी ही शो से बाहर हो गईं। नगमा के जाने के बाद आवेज का गेम थोड़ा बेहतर जरूर हुआ, मगर दर्शकों का खास जुड़ाव उनके साथ नहीं बन पाया। यही वजह मानी जा रही है कि उन्हें एविक्शन का सामना करना पड़ा।
आवेज दरबार की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके बाहर जाने के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की। फैंस का कहना है कि शो में उनसे कमजोर खिलाड़ी अब भी मौजूद हैं, ऐसे में उनका एविक्शन जल्दबाजी में लिया गया फैसला है।