बिग बॉस 19 का असली ट्विस्ट, डेमोक्रेसी के नाम पर चली ये चाल
Bigg Boss 19 Update: रियलिटी शो बिग बॉस 19 चौथे हफ्ते में पहुंच चुका है और इस बार का एविक्शन दर्शकों के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं रहा। शो के फैंस को उम्मीद थी कि नॉमिनेट हुए पांच कंटेस्टेंट्स में से वोटिंग में पिछड़ने के चलते प्रणित मोरे को घर से बाहर जाना पड़ेगा, लेकिन बिग बॉस ने हमेशा की तरह ‘डेमोक्रेसी’ के नाम पर बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेल दिया।
इस हफ्ते नॉमिनेशन की लिस्ट में नेहल चुदास्मा, प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और बशीर अली का नाम शामिल था। वोटिंग खत्म होने के बाद सबसे कम वोट नेहल को मिले। लिहाजा ऐसा लग रहा था कि उन्हें शो से अलविदा कहना पड़ेगा। लेकिन बिग बॉस के गेम में ट्विस्ट हमेशा रहता है और इस बार भी वैसा ही हुआ।
नेहल को घर से बाहर करने का ऐलान तो किया गया, लेकिन सच्चाई ये है कि उन्हें पूरी तरह शो से बाहर नहीं किया गया। बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है। यहां बैठकर नेहल घरवालों की हर चाल पर नजर रख पाएंगी और अपनी स्ट्रैटेजी को और मजबूत कर पाएंगी। इससे पहले वीक 1 में फरहाना को भी इसी तरह सीक्रेट रूम भेजा गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहल को भले ही कम वोट मिले, लेकिन प्रणित मोरे सुरक्षित हो गए। मेकर्स का मानना है कि नेहल शो के लिए एक स्ट्रॉन्ग और एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट साबित हो सकती हैं। यही वजह है कि उन्हें बाहर करने के बजाय सीक्रेट रूम में रखा गया, ताकि वो आने वाले समय में गेम का और भी मजेदार हिस्सा बन सकें। नेहल शुरुआत से ही घर में सुर्खियां बटोरती रही हैं। कभी उनकी टकरार घरवालों से देखने को मिली, तो कभी टास्क के दौरान उनका नाम चर्चा में आया।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 Spoiler: परी ने किया बगावत का ऐलान, अजय को जेल से बाहर लाएगी तुलसी
नेहल का और अमाल मलिक का मुद्दा एक बार फिर इतना बढ़ गया था कि वीकेंड का वार में खुद सलमान खान ने उन्हें फटकार लगाई थी। नेहल ने अमाल पर गलत तरीके से टच करने का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में इस मुद्दे को खत्म करने के लिए उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी। सीक्रेट रूम से नेहल की एंट्री आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त धमाका मचाने वाली है। घरवालों को यह अंदाजा भी नहीं होगा कि वो बाहर नहीं, बल्कि उनकी हर हरकत पर निगाहें गड़ाए बैठी हैं। ऐसे में बिग बॉस 19 का आगे का सफर और ज्यादा दिलचस्प होने वाला है।