दिलजीत दोसांझ ने एपी ढिल्लों के झूठ आरोप पर दिया सबूत
मुंबई: एपी ढिल्लों ने अपने कंसर्ट में दावा किया कि दिलजीत दोसांझ ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। एपी ढिल्लों ने अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में दिलजीत के लिए कहा पहले अनब्लॉक करो फिर बात करो। इस पर दिलजीत दोसांझ ने सबूत के तौर पर अपने इंस्टाग्राम होम पेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया और दिखाया है कि उन्होंने एपी ढिल्लों को ब्लॉक नहीं किया है। साथ ही एक संदेश भी लिखा है कि उनका पंगा सरकार के साथ है, कलाकारों के साथ नहीं। आइए जानते हैं इस विषय पर क्या कुछ हुआ।
दिलजीत दोसांझ इस समय अपने दिल लुमिनाटी टूर को लेकर चर्चा में है उनके इस टूर के साथ कई विवाद भी जुड़े। हैदराबाद, चंडीगढ़, पुणे और अहमदाबाद जैसे शहरों में उन्हें काफी विवादों का सामना करना पड़ा। इसी बीच एपी ढिल्लों के साथ उनका मतभेद सामने आया। एपी ढिल्लों भी इस समय अपने कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपने फैंस से कहा कि उनके दो और भाई ने भी टूर शुरू कर दिया है और वह उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।
ये भी पढ़ें- पुष्पा 3 को लेकर आई सबसे बड़ी अपडेट, अल्लू अर्जुन ने लिया बड़ा फैसला…
AP Dhillon @apdhillxn during his show in Chandigarh said that @diljitdosanjh mentioned in his show that ‘we are together,’ but he has blocked me on Instagram. AP then said to Diljit Dosanjh, ‘First unblock me on Instagram, then talk to me.’ Meanwhile, Diljit Dosanjh shared an… pic.twitter.com/eNVeaL1HFJ — Gagandeep Singh (@Gagan4344) December 21, 2024
दिलजीत दोसांज का शुभकामना देना शायद एपी ढिल्लों को पसंद नहीं आया और उन्होंने अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत पर निशाना साधा और चंडीगढ़ में एपी ढिल्लों ने कहा पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करो, फिर मुझसे बात करना। यह सुनकर दर्शक भी चौंक पड़े। एपी ढिल्लों का यह कॉमेंट दिलजीत तक जब पहुंचा तो उन्होंने भी इस पर रिएक्ट किया। दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टा स्टोरी पर आप ढिल्लों के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा मैंने कभी ब्लॉक नहीं किया। मेरे पंगे सरकारं नाल हो सकदे आ.. कलाकारं ना लनी। इसका मतलब यह है कि उनका पंगा सरकार के साथ हो सकता है, लेकिन कलाकारों के साथ नहीं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दिलजीत दोसांझ ने न सिर्फ एपी ढिल्लों के सवाल का जवाब दिया है बल्कि वह दर्शकों का भी दिल जीत रहे हैं।